Tata Harrier के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब कार में मिलेगा ये स्पेशल फीचर
साल की शुरुआत में टाटा मोटर्स ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में हैरियर को पेश किया था. अपने प्राइस सेगमेंट में इस कार ने बाजार में मजबूत जगह बनाई.
साल की शुरुआत में टाटा मोटर्स ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में हैरियर को पेश किया था. अपने प्राइस सेगमेंट में इस कार ने बाजार में मजबूत जगह बनाई. टाटा की मजबूती, हैरियर की खूबसूरती और फीचर्स ने कार खरीदने वालों को खूब लुभाया. लेकिन, कुछ बायर्स की यह शिकायत थी कि इसमें सनरूफ नहीं है. अब टाटा मोटर्स ने खरीदारों की डिमांड को देखते हुए हैरियर के लिए सनरूफ को ऑफिशियल एसेसीरीज के तौर जारी कर दिया है. बता दें, इस प्राइस सेगमेंट की कई कार में सनरूफ दी गई है.
नए-पुराने दोनों ग्राहकों को मिलेगा फायदा
हैरियर में सनरूफ का फायदा नए और पुराने दोनों ग्राहकों को मिलेगा. अगर हैरियर का कोई पुराना ग्राहक भी सनरूफ लगवाना चाहता है तो शोरूम से लगवा सकता है. कंपनी ने सनरूफ की कीमत 95000 रुपए रखी है. यह हैरियर के सभी वेरिएंट- XE, XM, XT और XZ में लगाई जा सकती है. सनरूफ Webasto कंपनी की होगी जो ऑटो सेक्टर में बड़ा ब्रांड है. आपको बता दें, ये इलेक्ट्रिक सनरूफ होंगे. वर्तमान में यह फाइव सीटर कार है.
ये थी सनरूफ न लगाने की वजह
जिगव्हील्स की खबर के मुताबिक, सनरूफ को टाटा हैरियर के ऑफिशियल एसेसीरीज में शामिल किया है. मैनुअल सनरूफ लगाने का खर्च 25-30 हजार के बीच है. ये वही सनरूफ हैस जिसे टाटा नेक्सन में भी लगाया गया है. हालांकि, हैरियर में सनरूफ की जगह फिक्स ग्लास रूफ लगे हुए हैं. कंपनी का कहना है कि सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए सनरूफ फीचर को शामिल नहीं किया गया था. लेकिन, अब ग्राहक इसे लगवा सकते हैं.
Tata Harrier की कीमत की बात करें तो दिल्ली में बेस मॉडल की कीमत 12.99 लाख (एक्स शोरूम) रुपए और टॉप मॉडल की कीमत 16.75 लाख (एक्स शोरूम) रुपये है. यह कार 17 kmpl की माइलेज देती है. इंजन 1956 cc की है. मैक्सिमम 138 bhp का पावर और मैक्सिमम टॉर्क 350 Nm पैदा करती है.