टाटा (Tata) मोटर्स ने अपनी SUV हैरियर (Harrier) को 23 जनवरी को बाजार में लॉन्‍च कर दिया. इसकी शुरुआती कीमत 12.69 लाख रुपए एक्‍सशोरूम रखी गई है. हालांकि पहले आई खबरों में कहा जा रहा था कि इसकी शुरुआती कीमत 16 लाख एक्‍स शोरूम हो सकती है. कंपनी ने बीते साल अक्‍टूबर से ही इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया था. इस SUV के बारे में दावा है कि यह सबसे दमदार स्‍पोटर्स यूटिलिटी व्‍हीकल होगा. कंपनी ने इसे 4 वैरिएंट- Tata Harrier XE, XM, XT और XZ में उतारा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्‍या है कीमत

Tata Harrier XE - Rs 12.69 lakh

Tata Harrier XM - Rs 13.75 lakh

Tata Harrier XT - Rs 14.95 lakh

Tata Harrier XZ - Rs 16.25 lakh

खास एक्सटीरियर्स

- बोल्ड डिजाइन

- फ्लोटिंग रूफ

- बोल्ड क्रोम फिनिशिंग

- जेनॉन HID हेडलैम्प्स

- 3D LED टेललैम्प्स

- 5 स्पोक एलॉय व्हील्स

- फॉग लैम्प, रिवर्स पार्किंग कैमरा

इंजन भी पॉवरफुल

- 2 लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन

- ड्राइविंग के लिए 3 मोड

- सिटी, इको, स्पोर्टी मोड

- हैरियर में 350 Nm टॉर्क 

- कैपिसिटी- 1956cc

- फ्यूल टैंक: 50 लीटर

- 6 स्पीड गीयर्स

- फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक

- रियर व्हील्स में ड्रम ब्रेक

- 9 JBL स्पीकर्स

सेफ्टी का पूरा ख्‍याल

कार में सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है. हैरियर में 6 एयरबैग्स के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑफ रोड ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल समेत कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. कार में फॉग लैम्प, रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रीमाइंडर भी मौजूद है.