टाटा मोटर्स (Tata Motors) की हैरियर 23 जनवरी को भारतीय बाजार में लॉन्‍च हो चुकी है. टाटा मोटर्स इस SUV के जरिए ह्युंदई की क्रेटा और महिंद्रा की XUV 500 को सीधी टक्कर देने की तैयारी में है. इस SUV को टाटा ने बोल्ड डिजाइन दिया है ताकि जब ये कार सड़क पर उतरे तो लोगों की आंखों में उतर जाए. खबर यह है कि कंपनी ने ग्राहकों के लिए एक और सहूलियत भरा कदम उठाया है. उसने ऑनलाइन कस्‍टमाइजेशन सिस्‍टम लॉन्‍च किया है. कोई भी ग्राहक हैरियर को अपने ढंग से ऑनलाइन कस्‍टमाइज कर सकता है. यही नहीं टाटा ने अपने पॉपुलर ब्रांड नेक्‍सॉन को भी ऑनलाइन कस्‍टमाइज करने का ऑप्‍शन दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SUV में जेनॉन HID प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स दिए गए हैं. हैरियर के टेललैम्प में 3D LEDs का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही इसे पियानो ब्लैक फिनिशिंग भी दी गई है. डोर हैंडल्स पर क्रोम फिनिशिंग दी गई है. चौड़े टायर्स के साथ हैरियर के पहियों में 5 स्पोक एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं यानि बाहर से देखने में ये नई SUV दमदार दिखती है.

ऐसे करें कस्‍टमाइज

> https://harrier.tatamotors.com पर जाएं

> साइट पर आपको ऊपर की तरफ BUILD & BOOK ऑनलाइन का ऑप्‍शन मिलेगा

> इस पर क्लिक करने के बाद आपको शहर, डीलर और राज्‍य का नाम बताना होगा

> फिर जिस वैरिएंट को आपको खरीदना है, उसे सेलेक्‍ट करें

> वैरिएंट सेलेक्‍ट करने पर नया विंडो खुलेगा, जिसमें कलर सेलेक्‍शन का ऑप्‍शन होगा

> अगले विंडो में आपको एक्‍सटीरियर और इंटीरियर को ऑनलाइन कस्‍टमाइज करने का ऑप्‍शन मिलेगा

> इसमें कस्‍टमाइजेशन वाले फीचर की कीमत भी साथ में दर्ज होगी

> आप अपने बजट के हिसाब से नई हैरियर में फीचर घटा-बढ़ा सकते हैं

> इसके बाद आप अपनी पसंद की हैरियर बुक कर सकते हैं

क्‍या-क्‍या हैं खास एक्सटीरियर्स

- बोल्ड डिजाइन

- फ्लोटिंग रूफ

- बोल्ड क्रोम फिनिशिंग

- जेनॉन HID हेडलैम्प्स

- 3D LED टेललैम्प्स

- 5 स्पोक एलॉय व्हील्स

- फॉग लैम्प, रिवर्स पार्किंग कैमरा

कैसा है इंटीरियर

इस कार के इंटीरियर्स के लिए ओक ब्राउन कलर्स का इस्तेमाल किया गया है. टाटा मोटर्स ने कार के डैशबोर्ड को ओक वुड फिनिशिंग भी दी है. कार की स्टीयरिंग को लेदर कवर दिया गया है ताकि ड्राइव करने में किसी तरह की परेशानी न हो. कार में लेग रूम और हेड रूम के पैमाने पर भी हैरियर खरी उतरती है. इसके अलावा हैरियर अंदर से काफी स्पेसियस भी है. 

सेफ्टी का रखा पूरा ख्याल

कार में डिजाइन के साथ-साथ सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है. हैरियर में 6 एयरबैग्स के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑफ रोड ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल समेत कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. कार में फॉग लैम्प, रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रीमाइंडर भी मौजूद है.

इंजन में क्‍या है खास

- 2 लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन

- ड्राइविंग के लिए 3 मोड

- सिटी, इको, स्पोर्टी मोड

- हैरियर में 350 Nm टॉर्क 

- कैपिसिटी- 1956cc

- फ्यूल टैंक: 50 लीटर

- 6 स्पीड गीयर्स

- फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक

- रियर व्हील्स में ड्रम ब्रेक

- 9 JBL स्पीकर्स