अगर आपकी कार कम चलती है तो आपके लिए अच्‍छी खबर है. आपका कार प्रीमियम घट सकता है. टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस (Tata AIG general insurance) प्राइवेट कारवालों के लिए ऐसा ही car insurance लेकर आई है. इस पॉलिसी में कार के इस्‍तेमाल के हिसाब से प्रीमियम जमा करना होगा. इस विकल्प से ही ग्राहकों की प्रीमियम की रकम घटेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के बयान के मुताबिक Autosafe उसकी नई पॉलिसी है. यह जीपीएस (Gps) और टेलीमेटिक्स प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर कार के चलने पर नजर रखती है. इसके बाद एक ऐप के जरिए कार की तय दूरी को निकालकर बीमा का प्रीमियम कैलकुलेट करती है. इससे उन ग्राहकों को फायदा हो सकता है जो कार को कम चलाते हैं. 

कंपनी इसके लिए जो डिवाइस देती है, वह चोरी से बचाने वाले यंत्र की तरह काम करता है, सुरक्षित ड्राइविंग और प्रति किलोमीटर के हिसाब से बीमा का प्रीमियम कैलकुलेट करती है. पिछले महीने एडेलवाइस जनरल इंश्योरेंस (Edelweiss tokio life term) ने भी इसी तरह के बीमा की पेशकश की थी. 

यह सुविधा सभी तरह के बीमा पर उपलब्ध है. यह ड्राइवर और कार के मालिक के लिए 15 लाख रुपये तक का बीमा कवर देती है. यह ऐप वाहन की चली दूरी को माप लेता है. फिर अच्छी तरीके से नियमानुसार ड्राइविंग करने पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से बोनस भी देता है, क्योंकि यह ऐप कार की गति की लाइव ट्रैकिंग करता है. इसके लिए ग्राहक 2,500 किलोमीटर से लेकर 20,000 किलोमीटर तक के विकल्पों में से चुन सकते हैं. 

Zee Business Live TV

बीमा के दौरान व्यक्ति 500 किलोमीटर से 1500 किलोमीटर तक का टॉप अप (Topup) भी करा सकता है. ऑटोसेफ उपकरण वाहन की ईंधन दक्षता की भी निगरानी करता है. 

कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष पराग वेद ने बताया कि नियामक टेलमेटिक्स प्रौद्योगिकी आधारित समाधान उपलब्ध कराने की अनुमति देता है. इससे बीमा ग्राहकों की जरूरत के अनुरूप और अधिक आकर्षक बन रहे हैं. कंपनी की नई पॉलिसी में यह साफ दिखता है.