Stryder launch contino etb 100 and voltic 17 electric cycles: अगर आप भी इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Cycle) को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं. टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड (Tata International Limited) के स्वामित्व वाली सहायक कंपनी स्ट्राइडर (Stryder) कस्टमर्स के लिए दो साइकिल लेकर आई है. कई लोगों को रोजाना साइकलिंग करने का काफी शौक होता है, अगर उनमें से आप भी एक हैं, जो 20 से 25 किलोमीटर के डिस्टेंस तक सफर करते हैं, तो आपके लिए ये दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल बेस्ट है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Stryder ने अपनी दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल में कई सारे बेहतरीन फीचर्स एड किए हैं. पहली साइकिल का नाम Contino ETB-100 और दूसरी का voltic 17. Contino ETB-100 साइकिल को कंपनी ने आज से युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया है. जिन्हें साइकिल तो खरीदनी है, लेकिन अच्छा माइलेज देती हो और साथ ही कीमत भी एकदम शानदार हो.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Stryder voltic 17 में क्या है खास 

Stryder voltic 17 को टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड और Stryder ने पेश किया है. इस ई-बाइक की शुरुआती कीमत कंपनी ने 29,995 रुपए रखी है. (High Speed Electric Cycle) कलर ऑप्शन में आपको ग्रे और रेड कलर मिलेगा, जो की बेहद अट्रेक्टिव है. इसमें ई-बाइक को मात देने के लिए स्ट्रॉन्ग मोटर और भारी-भरकम लिथियम-आयन बैटरी दी गई है. 

इसकी बैटरी ज्यादा से ज्यादा चार्ज होने में 3 घंटे तक का समय लेती है. फुल चार्ज के बाद आप इसे 25 से 28 किलोमीटर तक चला सकते हैं. (Low Budget Electric Cycle) इसकी टॉप स्पीड की बात करें, तो वो 25kmph देगी. साथ ही इसमें 2 साल की वारंटी कंपनी की ओर से दी जाती है. 

Contino ETB 100 इलेक्ट्रिक साइकिल में क्या है एडवांस फीचर

Contino ETB 100 साइकिल की बात करें तो इसे देश की सबसे किफायती साइकिल की लिस्ट में रखा गया है. (Chargable Cycles) कंपनी का दावा है कि इस ई-बाइक को गेम-चेजिंग प्रोडक्ट बनाया गया है. इसमें आप 6 पैसे प्रति किलोमीटर की रनिंग कॉस्ट भी लगा सकते हैं. चार्जिंग के मामले में भी ये एकदम बेस्ट है, यानी की एक बार चार्ज करने पर 60 किमी का सफर तय कर सकते हैं. 

स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें 7 स्पीड और 3 राइड मोड (इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और पेडल) दिए गए हैं. इस साइकिल को देश में मौजूद हर व्यक्ति खरीद सकता है. कंपनी ने इसकी कीमत 37,999 रुपए रखी है, जिसे आप ब्लैक और ब्लू दो कलर ऑप्शंस के साथ सेलेक्ट कर सकते है.