Strom r3 electric car: आप इलेक्ट्रिक कारों (electric car) के बारे सुनते-देखते रहते हैं. ज्यादातर ऐसी कारें अभी महंगी ही हैं. लेकिन एक इलेक्ट्रिक कार स्ट्रोम आर3 (STROM R3) ऐसी भी है जो महज 4.50 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत में भी उपलब्ध है. आप बिना महंगे पेट्रोल-डीजल की सिरदर्दी के भी कार की सवारी कर सकते हैं. खास बात है कि यह कार में चार नहीं बल्कि तीन ही पहिये हैं. आप इसकी ऑनलाइन बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट https://www.strommotors.com/ के मुताबिक, कंपनी का कहना है कि आप तीन साल तीन लाख रुपये बचा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार में हैं कई खास बातें

यह एक फुल्ली इलेक्ट्रिक 2-डोर 2 सीटर कार (Fully Electric 2-Door 2-Seater) है. इसमें आपको बड़ा सनरूफ (Large Sun-Roof) भी मिलता है. इसका कर्ब वेट (Kerb Weight) 550 किलोग्राम है. इस दो लोग सवार हो सकते हैं. कार में 1,00,000 km से ज्यादा तक चलनेवाली लीथियम आयन बैटरी लगी है. कार में ऑनबोर्ड चार्जर भी है.

कार की मोटर भी है दमदार

इलेक्ट्रिक कार स्ट्रोम आर3 में 15KW की हाई एफिशिएंसी AC induction मोटर है, जो 90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कार में इलेक्ट्रॉनिक रिवर्स कंट्रोल और इंटीग्रेटेड हाई परफॉर्मेंस सिंगल रिडक्शन गियरबॉक्स मौजूद है. 

 

200 किलोमीटर है रेंज

स्ट्रोम आर3 कार एक बार फुल चार्ज होने पर 200 किलोमीटर तक का सफर पूरा करती है. इसमें 40 पैसे प्रति किलोमीटर की लागत आती है. कार की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह कार खरीदने पर आपको तीन साल या 1 लाख किलोमीटर (जो पहले आ जाए) तक की वारंटी मिलती है.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ये फीचर मिलेंगे

7 इंच हाई ब्राइटनेस टचस्क्रीन, 4.3 और 2.4 इंच डिजिटल ऑक्जीलियरी टचस्क्रीन्स है. ऑनबोर्ड नेविगेशन जीपीएस सहित 4जी कनेक्टिविटी मिलती है. यूजर इंटरफेस पूरी तरह से कस्टमाइजेबल है. ड्राइवर की सीट को 12 तरीकों से एडजस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा कार में क्लाइमेट कंट्रोल एयर कंडीशनिंग भी मौजूद है.