Sonalika Electric tractor: सोनालिका ट्रैक्टर ने देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर ‘टाइगर’ (Tiger) लॉन्च किया है. यह ट्रैक्टर 25.5 किलोवाट की बैटरी से चलता है और डीजल ट्रैक्टर की तुलना में इसकी संचालन लागत बहुत कम है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस ट्रैक्टर की शो रूम कीमत (Electric tractor Price) 5.99 लाख रुपये है. कंपनी ने अपने ई-ट्रैक्टर की बुकिंग भी शुरू कर दी है.

यह ई-ट्रैक्टर 24.93 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चल सकता है और दो टन की ट्रॉली के साथ चलते हुए आठ घंटे का बैटरी बैकअप देता है.

सोनालिका इसके साथ एक फास्ट चार्जिंग प्रणाली भी दे रही है, जिसकी मदद से इसे केवल चार घंटे में चार्ज किया जा सकता है.

सोनालिका समूह के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा कि टाइगर इलेक्ट्रिक से भारतीय किसानों की पैदावार बढ़ने के साथ ही मुनाफा भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि टाइगर इलेक्ट्रिक के पास वही वैश्विक तकनीक है, जो यूरोपीय और अमेरिकी किसानों को मिलती है.

टाइगर इलेक्ट्रिक IP67 कंपलाएंट 25.5 kW नेचुरल कूलिंग कॉम्पैक्ट बैटरी से चलता है जो पारंपरिक डीजल इंजनों के मुकाबले एक चौथाई रनिंग लागत पर ही काम करता है. टाइगर इलेक्ट्रिक की बैटरी को घर के चार्जिंग प्वाइंट से 10 घंटे में चार्ज किया जा सकता है.

ट्रैक्टर में एक एनर्जी एफिशिएंट Etrac मोटर है जो ऑप्टीमल परफॉरमेंस (Optimal Performance) जीरो RPM ड्रॉप के साथ हाई पावर डेंसिटी और हाई पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें: