Anand Mahindra: महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आनंद महिंद्रा ट्विटर पर अपनी बात रखते तो हैं ही लेकिन साथ में सोशल मीडिया पर उन लोगों के लिए आवाज उठाते हैं, जिनमें छुपा हुआ टैलेंट होता है. आनंद महिंद्रा ने पहले कई बार ऐसी प्रतिभाओं को अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया है. ऐसे ही एक ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने किक से स्टार्ट होने वाले एक व्हीकल का वीडियो शेयर किया है. 

आनंद महिंद्रा ने ऑफर में दी Bolero

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Anand Mahindra ने वीडियो में दिख रहे शख्स को किक से स्टार्ट होने वाली जीप के बदले नई Bolero का भी ऑफर दिया है. आनंद महिंद्रा ने इस खास व्हीकल के बारे में 2 अलग-अलग ट्वीट किए हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

a

पहले ट्वीट में क्या है?

पहले ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक शख्स व्हीकल चला रहा है और ये देखने में जीप जैसा दिख रहा है. ट्वीट के साथ आनंद महिंद्रा ने लिखा कि ये वाहन किसी नियम का पालन नहीं कर रहा है लेकिन वो किसी आइडिए के नएपन और हमारे लोगों के द्वारा कम में ज्यादा पाने की कोशिश और मोबिलिटी को लेकर उनकी दिवानगी की तारीफ किए बिना नहीं रह सकते. 

Anand Mahindra ने किया एक और ट्वीट

बता दें कि Anand Mahindra ने इसके बाद एक और ट्वीट किया और लिखा कि प्रशासन बहुत जल्द इस नियम पर रोक लगा देगा क्योंकि ये नियमों का पालन नहीं करता. ऐसे में मैं व्यक्तिगत रूप से इस शख्स को नई Bolero ऑफर करता हूं. 

 

वीडियो में क्या है खास?

बता दें कि सोशल मीडिया पर जिस वीडियो को Anand Mahindra ने शेयर किया है उसमें एक 4 पहियों वाला व्हीलर दिखाई दे रहा है, इसकी बनावट जीप जैसी है. इसमें पीछे बैठने वाले लोगों के लिए भी जगह बनी हुई है. इसे किक मारकर स्टार्ट किया जा रहा है.