Safest cars in India 2022: एक्सपर्ट्स का मानना है कि कार खरीदने में सेफ्टी को जरूर प्रायोरिटी में रखना चाहिए. आप जो भी कार चाहे वो एसयूवी हो या सेडान हो या हैचबैक हो प्रीमियम कार ही क्यों न हो, सेफ्टी से समझौता नहीं करनी चाहिए. इंटरनेशनल लेवल पर क्रैश टेस्ट करने वाली एजेंसी ग्लोबल एनसीएपी ने भारत की कुछ कारों को काफी हद तक सुरक्षित माना है. इन्हें 5 स्टार और 4 स्टार रेटिंग दी है. आप इन कारों में से अपनी पसंद का चुनाव कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा नेक्सॉन

टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन (Tata Nexon) भारत की पहली सबसे सुरक्षित कार है जिसे ग्लोबल एनसीएपी ने 5 स्टार रेटिंग दी है. इस कार को कस्टमर्स की तरफ से जबरदस्त सपोर्ट मिला है. यह काफी परखी हुई कार है. इसकी एक्सशोरूम कीमत फिलहाल 7.42 लाख रुपये से लेकर 13.7 लाख रुपये तक है. ग्लोबल एनसीएपी ने इस कार को 5 स्टार रेटिंग दी हुई है. 

टाटा टिगोर

टाटा मोटर्स की मिड साइज सेडान टाटा टिगोर (tata tigor) भी एक सेफ कार में से एक है. इस कार की एक्सशोरूम कीमत 5.82 लाख रुपये है. ग्लोबल एनसीएपी ने इस कार को 4 स्टार रेटिंग दी है. यह एक ऐसी कार है जो पेट्रोल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी तीनों फ्यूल ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. 

टाटा ऑल्ट्रोज

टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक ऑल्ट्रोज (Tata Altroz) पेट्रोल के अलावा डीजल इंजन में भी उपलब्ध है. कार 1.2L Revotron, 1.2L i-Turbo engine और 1.5L Turbocharged Revotron इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. पेट्रोल इंजन में माइलेज 18.53 किलोमीटर प्रति लीटर तो डीजल में 23.03 किलोमीटर प्रति लीटर मिलता है. कार में सेफ्टी के लिए 2 एयरबैग लगे हैं. ग्लोब्ल एनसीएपी ने इस कार को सेफ्टी के लिहाज से 5 स्टार की रेटिंग दी है.

निसान मैग्नाइट

निसान की कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite भी एक सुरक्षित कार है. ग्लोबल एनसीएपी ने इस कार को 4 स्टार रेटिंग दी है. कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.84 लाख रुपये है. निसान की इस एसयूवी में दो पेट्रोल इंजन - 1.0-लीटर और 1.0-लीटर टर्बो है. यह चार ट्रिम-XE, XL, XV और XV Premium में उपलब्ध है. सबसे हाइयर वेरिएंट में आपको 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, TFT डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा है.

रेनो काइगर

रेनो (Renault) ने हाल ही में कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर का अपग्रेडेड एडिशन (2022 Renault KIGER) लॉन्च किया है. इस नए मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (Renault KIGER price) 5.84 लाख रुपये है. ग्लोबल एनसीएपी ने इस कार को 4 स्टार रेटिंग दी है. काइगर एमवाई22 (KIGER MY22) दो इंजन ऑप्शन के साथ-साथ वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग जैसी कई दूसरी सुविधाओं से लैस है. भारत में 2021 की शुरुआत में इस मॉडल को सफलता के साथ इंटरनेशनल लेवल पर पेश किया गया था. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

रेनो ट्राइबर

यह कार भी काफी हद तक सुरक्षित है. रेनो ट्राइबर को ग्लोबल एनसीएपी ने सेफ्टी के मामले में 4 स्टार रेटिंग दी है. कंपनी ने कॉम्पैक्ट मल्टीपर्पस एसयूवी ट्राइबर (Renault TRIBER) का नया एडिशन पेश किया है. दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम कीमत 7.24 लाख रुपये है. नई ट्राइबर (Renault TRIBER new edition) एक लीटर के पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है और ‘मैन्युअल’ और ‘इजी-आर ऑटोमैटिक मैन्युअल’ ऑप्शन के साथ आती है. 

होंडा जैज

होंडा कार की कार Honda Jazz भी एक सेफ कार के तौर पर आप खरीद सकते हैं. ग्लोबल एनसीएपी ने सेफ्टी के मामले में 4 स्टार रेटिंग दी है. इसकी एक्सशोरूम कीमत 7,77,600 रुपये है. यह कार छह वेरिएंट में उपलब्ध है.