safest car for child in india 2021: कार (Car) तो आप खरीदते हैं लेकिन वह कितनी सेफ है इस पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. चाहे आप फ्रंट सीट पर हो या आपके बच्चे पिछली सीट पर हो, सबकी सेफ्टी बेहद अहम है. यह आप काफी हद तक तभी सुनिश्चित कर सकते हैं, जब आप एक सेफ कार (safest car for child) खरीदने का फैसला करते हैं. इससे किसी भी तरह की सड़क दुर्घटना में होने वाले नुकसान को कम करने में मदद मिलती है. यहां हम ऐसे ही कुछ कारों के बारे में जान लेते हैं जो पिछली सीट पर बैठे बच्चों की सेफ्टी में अव्वल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा पंच

सेफ्टी के मामले में रेटिंग करने वाली ग्लोबल एनसीएपी (global ncap) ने पिछली सीट पर बैठे बच्चों की सेफ्टी के मामले में टाटा मोटर्स की नई मिनी एसयूवी टाटा पंच (Tata PUNCH) को सही कार माना है. एनसीएपी ने क्रैश टेस्टिंग में इस कार को 4 स्टार रेटिंग दी है. इस कार में दो एयरबैग लगे हैं. कार को 18 महीने के बच्चे और 3 साल के बच्चे की सेफ्टी के हिसाब से सही माना है. एडल्ट की सेफ्टी के मामले में कार को 5 स्टार रेटिंग मिली है. 

टाटा टिगोर ईवी

टाटा मोटर्स की ही एक और कार है टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV ). इस इलेक्ट्रिक कार को बच्चों की सेफ्टी के हिसाब से ग्लोबल एनसीएपी ने 4 स्टार दिए हैं. इस कार में भी दो एयरबैग लगे हैं. सिर और छाती की सुरक्षा में यह कार सक्षम है. 18 महीने के बच्चे और 3 साल के बच्चे की सेफ्टी के हिसाब से इस कार को भी बेहतर माना गया है. 

महिंद्रा थार

महिंद्रा एंड महिंद्रा की थार (Mahindra Thar) को भी ग्लोबल एनसीएपी ने बच्चों की सेफ्टी के लिहाज से बेहतर माना गया है. पिछली सीट पर बच्चों की छाती और सिर की सेफ्टी के पैमाने पर इस कार को भी 4 स्टार रेटिंग दी गई है. थार में भी दो एयरबैग लगे हैं. 9 किलोग्राम से 25  किलोग्राम वजन वाले बच्चों की सेफ्टी में इस गाड़ी को अच्छा बताया गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

महिंद्रा एक्सयूवी300

महिंद्रा एंड महिंद्रा की ही एक और कार है महिंद्रा एक्सयूवी (300 Mahindra XUV300). इस कार को भी ग्लोबल एनसीएपी ने 64 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार में किए क्रैश टेस्ट में बच्चों की सेफ्टी के लिहाज से बेहतर पाया है. इस कार को भी 4 स्टार रेटिंग मिली है. इस कार में भी दो एयरबैग लगे हैं. एडल्ट की सेफ्टी के मामले में इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है.