रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के चाहने वालों के लिए गुड न्यूज है कि नई बाइक को लेकर उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है. रॉयल एनफील्ड अपनी नई लॉन्च मोटरसाइकिल मिटीओर 350 (Meteor 350) की टेस्टिंग पूरी कर चुकी है. और अब ये दमदार बाइक लॉन्च होने जा रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रॉयल एनफील्ड ने मिटीओर 350 की लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया है. थंडरबर्ड सीरीज के रिप्लेसमेंट के तौर पर लाई जा रही मिटीओर 350 को अगले महीने की 6 तारीख को लॉन्च किया जाएगा. 

मिटीओर 350 (Royal Enfield Meteor 350) को तीन वैरिएंट- फायरबॉल (Fireball), स्टेलर (Stellar) और सुपरनोवा (Supernova) में पेश किए जाएगा. Fireball मिटीओर 350 का एंट्री-लेवल वेरियंट है, जबकि Supernova टॉप-एंड वेरियंट है. हर वेरियंट में कुछ न कुछ यूनीक फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि ये वैरिएंट नौजवानों को लुभाने में कामयाब होगी. 

जानकारों के मुताबिक, इसकी कीमत 1.68-1.78 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

Meteor 350 बाइक के डॉक्यूमेंट्स पहले ही मीडिया में आ चुके हैं और बताया जा रहा है कि बाइक को ट्रिपर नेविगेशन (Tripper Navigation) के सुविधा के साथ लॉन्च किया जाएगा. ट्रिपर नेविगेशन एक सेमी-डिजिटल ड्यूल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जो कि रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल में पहली बार ब्लूटूथ कनेक्टिविटी लेकर आया है. 

7 कलर में आएगी बाइक

Meteor 350 में नया एयर-कूल्ड इंजन होगा. यह मोटरसाइकल फायरबॉल येलो, फायरबॉल रेड, स्टेलर रेड मैटेलिक, स्टेलर ब्लैक मैट, स्टेलर ब्लू मैटेलिक, सुपरनोवा ब्राउन ड्यूल-टोन और सुपरनोवा ब्लू ड्यूल-टोन इन 7 कलर में आएगी.