Royal Enfield ने Meteor 350 को भारत में लॉन्‍च कर दिया है. यह Thunderbird 350 को रिप्‍लेस करेगी. इसे 3 वैरिएंट Fireball, Stellar और Supernova में लॉन्‍च किया जाएगा. यह J प्‍लेटफॉर्म पर बेस्‍ड है. इसमें 350 cc फ्यूल इंजेक्‍टेड BS VI Petrol Engine लगा है. ग्राहकों को इस बाइक को कस्‍टमाइज कराने की भी सुविधा मिलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रॉयल एनफील्ड ने अक्‍टूबर में Meteor 350 की लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया था. थंडरबर्ड सीरीज के रिप्लेसमेंट के तौर पर लाई गई Meteor 350 Fireball एंट्री-लेवल वैरिएंट है, जबकि Supernova टॉप-एंड वैरिएंट है. 

हर वैरिएंट में कुछ न कुछ यूनीक फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि ये वैरिएंट नौजवानों को लुभाने में कामयाब होगा. जानकारों के मुताबिक, इसकी शुरुआती कीमत 1.75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है.

Meteor 350 बाइक के डॉक्यूमेंट्स पहले ही मीडिया में आ चुके हैं और बताया जा रहा है कि बाइक को ट्रिपर नेविगेशन (Tripper Navigation) की सुविधा के साथ लॉन्च किया गया है. ट्रिपर नेविगेशन एक सेमी-डिजिटल ड्यूल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जो कि रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल में पहली बार ब्लूटूथ कनेक्टिविटी लेकर आया है.

Meteor 350 में नया एयर-कूल्ड इंजन है. यह मोटरसाइकल फायरबॉल येलो, फायरबॉल रेड, स्टेलर रेड मैटेलिक, स्टेलर ब्लैक मैट, स्टेलर ब्लू मैटेलिक, सुपरनोवा ब्राउन ड्यूल-टोन और सुपरनोवा ब्लू ड्यूल-टोन इन 7 कलर में है.

इस बाइक में एक और खास बात यह है कि इसमें Ceat के टायर लगे हैं. इसके लिए दोनों कंपनियों में करार हुआ है. Meteor 350 bike में Ceat के Zoom plus रेंज के ट्यूबलेस टायर होंगे.