Royal Enfield Meteor 350 Aurora Variant Launched: टू-व्हीलर खास तौर पर एडवेंचर बाइक बनाने के लिए मशहूर Royal Enfield ने अपने ग्राहकों को बड़ा फेस्टिव गिफ्ट दिया है. कंपनी ने अपनी दमदार और पॉपुलर क्रूज़र बाइक Royal Enfield Meteor 350 का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. इस वेरिएंट को Meteor 350 के मौजूदा वेरिएंट Stellar और Supernova ट्रिम्स के बीच रखा जाएगा. कंपनी ने इस नए वेरिएंट को 3 नए कलर में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस बाइक को Aurora Green, Aurora Blue और Aurora Black कलर के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने इस नए वेरिएंट के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. इस बाइक में 350 सीसी का ही इंजन मिलता है लेकिन कंपनी ने नए वेरिएंट में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं. 

Royal Enfield Meteor 350 Aurora: क्या मिला नया?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने बाइक में कुछ नए फीचर्स को जोड़ा है. पहले ये तो ये नया वेरिएंट तीन नए कलर के साथ आता है. इसमें ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर शामिल है. इसके अलावा इस बाइक मे स्पॉक व्हील्स मिलते हैं. वहीं नियॉन ट्यूबलैस टायर्स मिलते हैं. LED हेडलाइट्स दी गई हैं. स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर ट्रिपर नेविगेशन दिया गया है. 

Royal Enfield Meteor 350 Aurora: कितनी है कीमत

कंपनी ने इस बाइक को 2.20 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया है. अब कंपनी के पोर्टफोलियो में Meteor 350 के चार वेरिएंट हो गए हैं. जिसमें Fireball शुरुआती वेरिएंट है और इसकी कीमत 2.05 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. इसके बाद Stellar वेरिएंट, इसके बाद Aurora (New) वेरिएंट और अंत में Supernova वेरिएंट आता है. 

Royal Enfield Meteor 350 Aurora: इंजन की डीटेल्स 

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस बाइक में 350 सीसी का सिंगल सिलेंडर लॉन्ग स्ट्रॉक इंजन मिलता है. ये इंजन 20 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 27 nM का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. बता दें कि इस बाइक के अलावा कंपनी आने वाले दिनों में Himalayan 452 को भी लॉन्च करने वाली है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें