रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी नई मोटरसाइकिल हिमालयन स्क्रैम 411 (Royal Enfield Himalayan Scram 411) को मंगलवार को लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इसे 2.03 लाख रुपये की एक्सशोरूम चेन्नई कीमत पर पेश किया है. टॉप एंड मॉडल की कीमत 2.08 लाख रुपये है. बाइक का लुक बेहद शानदार है. इस बाइक में इलेक्ट्रिक स्टार्ट सिस्टम है. बाइक के लिए आप अपने नजदीकी रॉयल एनफील्ड के डीलरशिप में संपर्क कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंजन

इस मोटरसाइकिल (Himalayan Scram 411) में 411cc, सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड SOHC फ्यूल इंजेक्शन इंजन लगा है. इसका इंजन 24.3bhp का पावर देता है और 32nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 

सात रंगों में आप खरीद सकते हैं

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की नई मोटरसाइकिल हिमालयन स्क्रैम 411 को आप छह कलर- ग्रेफाइट ब्लू, ग्रेफाइट रेड, ग्रेफाइट येलो, ब्लेजिंग ब्लैक, स्काईलाइन ब्लू, सिल्वर स्पिरिट और व्हाइट फ्लेम में खरीद सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

मोटरसाइकिल में है क्या कुछ

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में 19 इंच का व्हील है. व्हील बेस 1455 मिमी है. रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 का ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिमी है. बाइक के फ्यूल टैंक की  क्षमता 15 लीटर है. बिना फ्यूल के मोटरसाइकिल का वजन 185 किलोग्राम है. सीट की ऊंचाई 795 मिमी है.