रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की अब ग्‍लोबल मैन्‍युफैक्‍चरिंग होगी. कंपनी ने ग्लोबल फुटप्रिंट का विस्तार करते हुए बुधवार को ग्रुपो सिम्पा (Grupo Simpa) के साथ साझेदारी का ऐलान किया है. इसके तहत अर्जेंटीना में स्थानीय प्रोडक्शन यूनिट लगेगी. यह कंपनी की भारत के बाहर पहली मोटरसाइकिल असेंबली यूनिट होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह प्रोडक्शन यूनिट कैम्पाना, ब्यूनस आयर्स में लगेगी. इस महीने से प्लांट स्थानीय रूप से तीन मोटरसाइकिल मॉडल - रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan), इंटरसेप्टर 650 (Interceptor 650) और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 (Continental GT 650) को असेम्बल करेगा. अर्जेंटीना लैटिन अमेरिका में बड़े मोटरसाइकिल बाजारों में से एक है.

रॉयल एनफील्ड के CEO विनोद के दासारी के मुताबिक रॉयल एनफील्ड वैश्विक स्‍तर पर मिडलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट को विकसित करने और विस्तारित करने और महत्वपूर्ण वैश्विक बाजारों में अपने कदम बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है. 

बीते कुछ साल में हमने अपनी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति में काफी बढ़ोतरी की है और अब 60 देशों में रिटेल मार्केट में है. हम अर्जेंटीना में पहले सीकेडी असेम्बली यूनिट की घोषणा करते हुए बहुत खुश हैं.

उनके मुताबिक अर्जेंटीना और अन्य दक्षिण अमेरिकी देशों में Royal Enfield के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार रहा है. जब से हमने अर्जेंटीना में 2018 से बिक्री शुरू की है, हमें ग्राहकों से हमारी मोटरसाइकिलों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है. हम गहराई से ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 

Zee Business Live TV