Royal Enfield Classic 500 Tribute Black: जानी-मानी टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी मोटरसाइकिल Royal Enfield Classic 500 के लिमिटेड एडिशन की बिक्री 10 फरवरी से शुरू कर दी है. अगर आपको यह मोटरसाइकिल खरीदनी है तो आपको इसके लिए रजिस्टर करना होगा. यह रजिस्ट्रेशन रॉयल एनफील्ड की ऑफिशियल वेबसाइट royalenfield.com पर सोमवार से शुरू हो चुका है. इस मोटरसाइकिल की बुकिंग 10 फरवरी को कंपनी की वेबसाइट पर सिर्फ दिन में 2 बजे से शाम 5 बजे तक ही होगी. इसके लिए एडवांस बुकिंग अमाउंट 50000 रुपये है. रशलेन की खबर के मुताबिक, कंपनी ने यह अनाउंस कर रखा है कि वह Royal Enfield Classic 500 को अप्रैल 2020 से बनाना बंद करने जा रही है. देशभर में अप्रैल से बीएस 6 (BS VI) गाड़ियों की बिक्री जरूरी होने वाली है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल इस सिंगल सिलिंडर वाली मोटरसाइकिल की बिक्री रफ्तार नहीं पकड़ सकी. इसकी बेहद कम डिमांड की वजह से कंपनी ने इसे आगे जारी नहीं रखने का फैसला किया है. कंपनी ने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 को एक तरह से फेयरवेल दिया है.

कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस मोटरसाइकिल को लेकर एक ट्रिब्यूट वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें यह देखा जा सकता है कि मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक को किस तरह हाथ से पेंट किया जा रहा है. इसमें यह भी झलक दिखती है कि कंपनी ने कैसे इस मोटरसाइकिल को लॉन्च किया था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इस मोटरसाइकिल में लॉन्ग स्ट्रॉक सिंगल सिलिंडर UCE 500cc इंजन है. यह सिर्फ एक कलर- क्लासिक ट्रिब्यूट ब्लैक में उपलब्ध है. इस लिमिटेड एडिशन की बॉडी पर End of Build सीरियल नंबर लिखा होगा. कंपनी को उम्मीद है कि आखिरी समय में लोग इस मोटरसाइकिल को पसंद करेंगे और इसे खरीदने में रुचि दिखाएंगे. रॉयल एनफील्ड इन दिनों 350 मॉडल के नेक्स्ट जेनरेशन पर काम कर रही है.