Royal Enfield Bullet 350 price Hike: आयशर मोटर्स के स्वामित्व वाली प्रीमियम बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी सबसे सस्ती बुलेट बाइक Bullet 350 की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब यह बाइक 1,27,284 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी. कीमत बढ़ोतरी के साथ मोटरसाइकिल में कंपनी ने किसी भी तरह का कॉस्मेटिक या मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है. चेन्नई की इस कंपनी न हालांकि कीमत में मामूली बढ़ोतरी ही की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब इस कीमत पर मिलेगी बुलेट 350 बाइक

मॉडल             नई कीमत    पुरानी कीमत

Bullet X 350          1,27,284      1,27,094

Bullet 350              1,33,452      1,33,261

Bullet ES X 350    1,42,895        1,42,705)

बुलेट 350 का इंजन है दमदार Bullet 350 Engine

इस बाइक में 346cc कैपिसिटी का सिंगल सिलिंडर युक्त फ्यूल इंजेक्टेड इंजन (Bullet 350 Engine) लगा है. इसका इंजन 19.1bhp की पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. Bullet 350 में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. यह चार रंगों में उपलब्ध है. 

मोटरसाइकिल में मिलते हैं ये खास Features in Bullet 350

Royal Enfield Bullet 350 में 13.5 लीटर फ्यूल कैपसिटी वाली टैंक है. इसका वजन 186 किलोग्राम है, जिसमें फ्यूल और ऑयल भी शामिल है. इसके अलावा पिछले हिस्से में स्प्रिंग सस्पेंशन, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पिछले हिस्से में ड्रम ब्रेक, सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मौजूद है. इस मोटरसाइकिल को  खरीदने से पहले अगर आप टेस्ट ड्राइव करना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट के जरिये अप्लाई कर सकते हैं. 

कंपनी की बढ़ी है बिक्री Company's sales in December

दिसंबर 2020 में Royal Enfield ने Classic 350 के साथ ही हाल में लॉन्च Meteor 350 और ‌Bullet 350 बाइक की 63,580 यूनिट बेचीं. यह दिसंबर 2019 के मुकाबले 33 फीसदी सालाना ग्रोथ है. इसी तरह, मंथली ग्रोथ 10.73 फीसदी है.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें