Renault-Nissan: फ्रांस की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर रेनॉ (Renault) और जापान की निसान (Nissan) भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicles) सहित और अधिक मॉडल बनाने के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) में 5,300 करोड़ रुपये (600 मिलियन डॉलर) का निवेश करेगा. रेनॉ-निसान गठबंधन ने नए निवेश के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Audi Q3 Sportback: ₹44.89 लाख की कीमत, दमदार टेक्नोलॉजी के साथ ऑडी Q3 स्पोर्टबैक लॉन्च, जानिए खासियत

6 नए मॉडल पेश करेगा

गुप्ता ने यह भी कहा कि गठबंधन का भारत में विनिर्माण संयुक्त उद्यम रेनॉ-निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का प्लांट यहां पास है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) सहित 6 नए मॉडल पेश करेगा. 

गुप्ता ने यह भी कहा कि निर्यात बाजारों के लिए लेफ्ट हैंड ड्राइव सहित मॉडल मैग्नाइट में अतिरिक्त निवेश किया जाएगा. नए निवेश से कार प्लांट का उपयोग 80% तक बढ़ जाएगा.  गुप्ता के मुताबिक, 2025 तक पूरा प्लांट अक्षय ऊर्जा से संचालित होगा. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों साझेदार यहां अपनी शेयरधारिता का पुनर्गठन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में 2 से 4 मार्च को लगेगा पूसा कृषि विज्ञान मेला, जानिए क्या होगा खास

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

यहां किसानों को गरमा बीज की होगी होम डिलीवरी, 15 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा अभियान, जानिए सबकुछ