अब शहर में Public Transport से यात्रा और आसान होगी. क्‍योंकि यात्रा सेवाएं देने वाले ऐप Rapido ने अपनी तिपहिया ऑटो-रिक्शा सेवाओं (Three wheeler Taxi services) का 11 और शहरों में विस्तार कर रहा है. फिलहाल ये सेवाएं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और 5 राज्यों में फैली हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी इस समय ऑटो रिक्शा और बाइक राइड में सेवाएं देती है और वह अगले 6 महीनों में 5 लाख ऑटो चालकों को जोड़ेगी. कंपनी के मुताबिक 11 नए शहरों को जोड़ने के साथ ही Rapido ऑटो सेवा अब 10 राज्यों के 14 प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगी.

Auto की सवारी

रैपिडों के सह संस्थापक अरविंद सन्का ने कहा कि Covid 19 के इस दौर में भीड़ भाड़ वाली सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं के मुकाबले सुरक्षित साधनों की मांग बढ़ रही है. इनमें लोग सबसे ज्यादा आटो में आना-जाना पसंद कर रहे हैं. 

GPS Based service

NCR के अलावा यह सेवा राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पंजाब और आंध्र प्रदेश में शुरू की जा रही है. इसमें GPS प्रौद्योगिकी लगाई गई है. कंपनी का कहना है कि वह 6 महीने में 5 लाख से ज्‍यादा आटो चालाकों को माबाइल ऐप से अपने साथ जोड़ेगी.

Bike taxi in Maharashtra

इससे पहले Rapido ने मुंबई में Bike taxi सेवा शुरू की थी. इसमें मुंबईकर्स को रैपिडो की टैक्सी सर्विस के लिए 6 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया देना होगा. हालांकि कंपनी फिलहाल शहरवासियों के लिए पहली राइड पर 50 प्रतिशत तक का इंट्रोडक्टरी ऑफर भी लेकर आई है. 

मुंबईकरों को सर्विस

संका ने कहा कि Coronavirus ने हमें इस तरह के बिजनेस करने का एक मौका दिया है. इसने हर रोज सफर करने वाले करीब 80 लाख मुंबईकर्स को पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में एक ऑप्शन उपलब्ध कराया है.

Zee Business Live TV