स्टार्टअप कंपनी प्योर ईवी (Pure EV) दिसंबर में ऐसा इलेक्ट्रिक स्‍कूटर (Electric Scooter) लॉन्‍च करेगी, जिसकी खासियत उसकी स्‍पीड होगी. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम ईट्रांस नियो (Etrance Neo) पेश करने की घोषणा की है. इस Electric स्कूटर की शोरूम कीमत 75,999 रुपये होगी. इससे पहले Pure EV ने अपना नया स्कूटर मॉडल ‘ईट्रांस प्लस’ (ETrance+) पेश किया था, जिसकी शोरूम कीमत 56,999 रुपये है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह स्टार्टअप (Startup) कंपनी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-हैदराबाद (IIT-Hyderabad) ने गठित की है. कंपनी के मुताबिक यह उसका 5वां उत्पाद है. इसमें 1.25 केडब्ल्यूएच पोर्टेबल बैटरी लगी है. Pure EV आईआईटी-हैदराबाद की स्टार्टअप प्योर एनर्जी की इलेक्ट्रिक वाहन इकाई है.

क्‍या है स्‍पीड

ईट्रांस नियो पांच सेकंड में 40 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकता है. इसमें 2,500 डब्ल्यूएच की पेटेंट वाली बैटरी लगी है. एक बार चार्ज करने पर यह ई-स्कूटर 120 किलोमीटर चलेगा.

दिसंबर में आएगा मार्केट में

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-हैदराबाद (IIT-हैदराबाद) के सपोर्ट से काम कर रही Pure EV के मुताबिक इस नए मॉडल में तेज Pickup की सुविधा होगी. कंपनी इसे 1 दिसंबर, 2020 को बाजार में उतारने जा रही है. 

पेटेंट बैटरी

कंपनी ने कहा कि इस मॉडल में पेटेंट वाली बैटरी लगाई गई है. प्योर ईवी के CEO रोहित वडेरा के मुताबिक नए मॉडल में बेहतर एरोडायनैमिक्स का फीचर है जिससे पावरट्रेन की दक्षता सुधरेगी. साथ ही यह वाहन अधिक तेजी से रफ्तार पकड़ सकेगा और लंबी यात्रा कर सकेगा.

10 हजार स्‍कूटर बेचेगी कंपनी

यह मॉडल विशेषरूप से युवाओं को लक्ष्य कर पेश किया गया है. पहले साल में इस मॉडल की 10,000 इकाइयां बेचने का लक्ष्य है. वडेरा ने बताया कि शुरुआत में यह मॉडल हैदराबाद में उपलब्ध होगा. दिसंबर से यह देशभर में उपलब्ध होगा.

ETrance+ में बैटरी

वहीं ETrance+ कंपनी का 5वां उत्पाद है. इसमें 1.25 केडब्ल्यूएच पोर्टेबल बैटरी लगी है. Pure EV आईआईटी-हैदराबाद की स्टार्टअप प्योर एनर्जी की इलेक्ट्रिक वाहन इकाई है.