PPS Motors Opened 3S Outlets for Tata Hitachi: देश की सबसे बड़ी डीलर नेटवर्क कंपनी पीपीएस मोटर्स ने टाटा हिताची के ग्राहकों के लिए बड़ा आउटलेट खोला है. कंपनी ने टाटा हिताची (Tata Hitachi) के लिए 3S फैसिलिटी की शुरुआत की है. इस 3S फैसिलिटी के जरिए पीपीएस मोटर्स कंस्ट्रक्शन और माइनिंग के कस्टमर्स को कई सुविधा देगी. टाटा हिताची के कंस्ट्रक्शन और माइनिंग इक्विपमेंट रेंज के कस्टमर्स को इस सुविधा का बड़ा फायदा मिलेगा. इस फैसिलिटी को खोलने के बाद पीपीएस मोटर्स इस क्षेत्र में कंज्यूमर के लिए अपने सपोर्ट को और ज्यादा मजबूत कर देगी. 

कंपनी ने 5 आउटलेट्स का किया सेटअप

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि 5 आउटलेट्स का सेटअप करने के बाद पीपीएस अब 9 जिलों के कस्टमर्स को अलग-अलग सुविधा देगी. कंपनी का केंद्रीय हेडक्वार्टर तमिलनाडु के सालेम में होगा. ये फैसिलिटी सालेम में NH74 पर स्थित की गई है ताकि चेन्नई बाईपास के लिए आसानी से उपलब्ध हो जाए. 

ये आउटलेट्स Erode, Karur, Namakkal, Krishnagiri और Hosur जैसे क्षेत्र को कवर करेंगे. ये सभी लोकेशन कंज्यूमर के लिए काफी एक्सिसवल हैं. इन आउटलेट्स से कस्टमर्स की सर्विस और कलपुर्जों की जरूरत पूरी होगी. 

एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है ये फैसिलिटी

PPS Motors के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव संघाई ने कहा कि टाटा हिताची के साथ पार्टनरशिप करके हम काफी खुश हैं. हमने सालेम में ये 3S फैसिलिटी खोली है. उन्होंने आगे कहा कि बुनियादी ढांचे, जनशक्ति और पहुंच में हमने जो निवेश किया है, वह हमारे ग्राहकों के लिए गहन और व्यापक कवरेज बनाने और सर्वोत्तम स्वामित्व अनुभव प्रदान करने, वाहन अपटाइम को अधिकतम करने और लाभप्रदता बढ़ाने के हमारे प्रयास का प्रमाण है. 

ये वर्कशॉप मुख्य इंडस्ट्रीयल हब्स के आसपास मौजूद हैं. इन आउटलेट्स से सभी कस्टमर्स को सुविधाजनक और परेशानी मुक्त सर्विस का अनुभव मिलेगा. ये फैसिलिटी 21000 स्क्वायर फीट में फैला है. ये 3 सर्विस फैसिलिटी समय से सर्विस और डिलिवरी को सुनिश्चित करेगी. ये फैसिलिटी एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर और कटिंग एज टेक्नोलॉजी से लैस है. 

इन फीचर्स से लैस होगी फैसिलिटी

पीपीएस मोटर्स ने डायनोस्टिक टूल्स और इक्विपमेंट में निवेश किया है. इस फैसिलिटी पर मौजूद टेक्निशियन्स को रेगलुर बेसिस पर ट्रेन किया जाता है. ताकि वो लेटेस्ट इंडस्ट्री ट्रेंड से अपडेटेड रहे. इसके अलावा कुछ मशीनरी इक्विपमेंट्स को भी जोड़ा गया है. इनमें फील्ड डायगनोस्टिक व्हीकल फैसिलिटी, हाइड्रोलिक प्रेस, CO2 वेल्डिंग, हाइड्रोलिक वर्कशॉप और इंजन वर्कशॉप समेत कई दूसरी सर्विस शामिल हैं.