इटली की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो (PIAGGIO) इस साल के अंत तक भारत में अपने बिक्री नेटवर्क को बढ़ाकर 350 डीलर करने की योजना है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय में कंपनी के 250 बिक्री केंद्र हैं. वह दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया वाहन बाजार में अपनी बिक्री बढ़ाना चाहती है. कंपनी देश में वेस्पा और अप्रिलिया ब्रांड की बिक्री करती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पियाजियो व्हकिल्स इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डिएगो ग्राफी ने बातचीत के दौरान कहा, "हमारी योजना दोनों घरेलू और निर्यात बाजारों में बिक्री बढ़ाने की योजना है. वर्तमान में भारत में हमारा बिक्री नेटवर्क काफी सीमित है क्योंकि हम यहां आने वाली आखिरी कंपनियों में से है. " 

उन्होंने कहा कि भारत में बहुत बड़ा क्षेत्र है, जहां बिक्री नेटवर्क के लिहाज से कंपनी की मौजूदगी नहीं है. ब्रिकी नेटवर्क के इस विस्तार के जरिए हमारी योजना अपनी मौजूदगी बढ़ाना है...इस साल के अंत तक हमारी डीलरों की संख्या को बढ़ाकर 350 करने की योजना है. 

2017-18 में उसने भारत में 74,704 इकाइयों की बिक्री की थी. पियोजियो की महाराष्ट्र के बारामती में विनिर्माण इकाई है.