छोटे कर्मशियल वाहन ( Commercial Vehicle) बनाने वाली पियाजियो व्हीकल्स ने माल ढुलाई के लिए बिजली से चलने वाले तिपहिया वाहन सेक्टर में कदम रखा है. कंपनी ने इस सेगमेंट में ऐपे ई-एक्स्ट्रा एफक्स (Ape E-City) लॉन्च किया है. इसके अलावा कंपनी ने यात्री ई-तीन पहिया वाहन खंड में ऐपे ई-सिटी (Ape e-City) पेश किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पियाजियो कमिर्शयल व्हीकल्स प्राइवेट लि. (PVPL) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डिएगो ग्राफी ने वाहनों को पेश किए जाने के मौके पर कहा कि दोनों तिपहिया वाहनों में बैटरी लगी हुई है और इसकी शोरूम कीमत 3.12 लाख रुपये और 2.83 लाख रुपये है. यह कीमत फेम योजना के तहत सब्सिडी के बाद है. फेम इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से बढ़ावा देने की सरकारी योजना है. 

पावरफुल बैटरी

Ape E-City FX इलेक्ट्रिक रिक्शा में 7.5 kWh की पावर के साथ 48-वोल्ट की लिथियम-ऑयन बैटरी लगाई गई है. इसमें पावर के लिए 5.44 kWh का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 7.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 29 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इलेक्ट्रिक रिक्शा में 45 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड दी गई है. यहफुल चार्ज पर बिना रुके 110 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है.

90 किलोमीटर का सफर

Ape E-Xtra FX इलेक्ट्रिक रिक्शा में 8 kWh की लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है. इस इलेक्ट्रिक रिक्शा में 45 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड दी गई है. यह सिंगल फुल चार्ज पर बिना रुके 90 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है.

पियाजियो व्हीकल्स ने दिसंबर 2019 में पैसेंजर सेगमेंट में ऐपे ई-सिटी पेश कर इलेक्ट्रिक-तीन पहिया वाहन में कदम रखा था.. Piaggio की पहली इलेक्ट्रिक ऑटो Ape E-City की भारत में पहले से ही बिक्री हो रही है. इस मॉडल में स्वेपेबल बैटरी मिलती है. 

पीवीपीएल इटली की वाहन कंपनी पिआजियो ग्रुप की कंपनी है. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें