दो पहिया (Two Wheeler) वाहन कंपनी पियाजियो वेस्पा (Piaggio Vespa) ने बाजार में 2 नए मॉडल उतारे हैं. Vespa ने इंडस्ट्री में 75 साल पूरे किए हैं और इस खास मौके पर ही बाजार में 2 नए आकर्षक मॉडल लॉन्च किए गए हैं. कंपनी का दावा है कि दोनों नए मॉडल ग्राहकों को बहुत पसंद आएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पियाजियो वेस्पा (Piaggio Vespa) ने इस स्कूटर को डायमंड फिनिश के साथ बाजार में उतारा है. GTS की सीट चमड़े से बनाई गई है और इसके लुक पर खासा ध्यान दिया गया है. हमारी सहयोगी साइट Zee News की खबर के मुताबिक Piaggio Vespa के GTS वैरिएंट में ग्रे व्हील्स दिए गए हैं. स्‍टैंडर्ड वैरिएंट की तरह इस स्पेशल वैरिएंट में भी रियर व्यू मिरर (Rear View Mirror), इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (Instrument Cluster), लगेज रैक (Luggage Rack) दी गई है. बाजार में इसकी कीमत एक्सशोरूम करीब 4 लाख रुपये है.

इटालियन ऑटो कंपनी पियाजिओ ने अपने वेस्पा ब्रैंड के साथ Primavera को भी बाजार में लॉन्च किया है. GTS 300 के मुकाबले इसकी कीमत काफी कम है. Primavera की कीमत एक्सशोरूम करीब 95,000 है.

Vespa के स्पेशल एडिशन स्कूटर के साथ कंपनी एक वेलकम किट दे रही है. इस वेलकम किट में आपको इस स्कूटर को खरीदने पर एक सिल्क स्कार्फ, एक विंटेज स्टील वेस्पा प्लेट और आठ पोस्टकार्ड दे रही हैं जिसमें वेस्पा के आठ दशकों का इतिहास बताया गया है.

60 के दशक में पहली बार वेस्पा ने बजाज ऑटो के साथ भारतीय बाजार में शुरुआत की थी. इसके बाद दोबारा 80 के दशक में कंपनी ने LML मोटर्स का हाथ थामा, लेकिन ये साझेदारी एक झगड़े के बाद 1999 में खत्म हो गई. 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें