Piaggio इंडिया ने अपने प्रीमियम स्कूटर Aprilia SXR 160 की पेशकश की, जिसकी शो रूम कीमत 1.26 लाख रुपये है. कंपनी के मुताबिक पूरे भारत में डीलरशिप के जरिए 5,000 रुपये की शुरुआती रकम के साथ इस स्कूटर की बुकिंग कराई जा सकती है. इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग का विकल्प भी दिया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने बताया कि इस स्कूटर में सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन है, जो 7100 Rpm पर 11 PS की ज्‍यादा शक्ति पैदा करता है. इस स्कूटर के ईंधन टैंक की क्षमता 7 लीटर है. 

Piaggio Aprilia SXR 160

Piaggio इंडिया के CMD डिएगो ग्रैफी ने कहा इस स्कूटर को इटली में डिजाइन किया गया है और ये शानदार शैली, बेहतरीन प्रदर्शन और सुकून का प्रतीक है. इससे पहले Piaggio ने भारत में Vespa रेंज के स्‍कूटर लॉन्‍च किए थे. इनको Racing Sixties के अवतार (Retro theme) में लॉन्‍च किया गया. Vespa SXL पर बेस्ड है. स्कूटर 125cc और 150cc दो इंजन ऑप्शन में लॉन्‍च किया है. कंपनी ने इसे Auto Expo 2020 में पेश किया था.

Racing sixties

स्कूटर के 150cc वाले वैरिएंट की कीमत 1.32 लाख रुपये जबकि 125cc वाले स्कूटर की कीमत 1.20 लाख रुपये है. Racing Sixties स्कूटर्स में स्पेशल पेंट जॉब है, जोकि 1960 की रेसिंग लिवरीज से इंस्पायर्ड है. रेगुलर SXL 125 और SXL 150 के मुकाबले रेसिंग सिक्स्टीज एडिशन करीब 6 हजार रुपये महंगा है.

4.2 KWH Lithium ion battery

इसमें 4 KW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया जाएगा, जो कि 5.36 हॉर्सपावर का पीक पावर और 20 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 4.2 KWh लिथियम आयन बैटरी है, जो कि मोटर को पावर देती है और इसको 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर यह अधिकतम 100 किलोमीटर का माइलेज देता है.

PIAGGIO dealer

बता दें कि इटली की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो (PIAGGIO) भारत में अपने बिक्री नेटवर्क को बढ़ाकर 350 डीलर तक कर रही है. कंपनी के मुताबिक 2019 में कंपनी के 250 बिक्री केंद्र थे. वह दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया वाहन बाजार भारत में अपनी बिक्री बढ़ाना चाहती है. कंपनी देश में Vespa और Aprillia ब्रांड की बिक्री करती है.

Zee Business Live TV