Passenger vehicles exports in January 2021: कोरोना वायरस महामारी के बाद पहली बार पिछले महीने यानी जनवरी 2021 में भारत से गाड़ियों का एक्सपोर्ट (vehicles exports)बढ़ा. इससे भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए प्रमुख एक्सपोर्ट मार्केट में मांग में सुधार के संकेत मिलते हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, ऑटोमोबाइल कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2020 के 36,765 वाहनों के मुकाबले में जनवरी 2021 में यात्री वाहनों (Passenger vehicles) का एक्सपोर्ट 1.15 फीसदी बढ़कर 37,187 इकाई हो गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, हालांकि अप्रैल से जनवरी के दौरान पैसेंजर्स व्हीकल्स का एक्सपोर्ट अभी भी कम है. इस दौरान एक्सपोर्ट साल भर पहले की 5,77,036 यूनिट की तुलना में 43.1 प्रतिशत कम 3,28,360 यूनिट पर आ गया.

पैसेंजर्स व्हीकल्स का एक्सपोर्ट (Export of passenger vehicles)

सिआम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि अप्रैल से जनवरी 2021 के दौरान पैसेंजर्स व्हीकल्स का एक्सपोर्ट 43.1 प्रतिशत कम है. हालांकि जनवरी 2021 में एक्सपोर्ट में 1.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. इस तरह जनवरी 2021 महामारी की शुरुआत के बाद ऐसा पहला महीना हो गया, जब पैसेंजर्स व्हीकल्स के एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि एक्सपोर्ट बाजार में आर्थिक सुधार बढ़ोतरी की स्पीड को बनाए रखने में महत्वपूर्ण रहेगा.

मारुति और Hyundai कार एक्सपोर्ट  (Maruti and Hyundai Car Export)

जनवरी में मारुति सुजुकी का एक्सपोर्ट 29.92 प्रतिशत बढ़कर 12,345 यूनिट पर पहुंच गया. इसके बाद Hyundai Motor India का  एक्सपोर्ट 19 प्रतिशत गिरकर 8,100 यूनिट रहा. इसी तरह जनवरी में निसान मोटर इंडिया ने 4,198 यूनिट का एक्सपोर्ट किया. इसके बाद क्रमशः किआ मोटर्स और फोर्ड इंडिया ने 3,618 और 2,983 यूनिट के साथ एक्सपोर्ट किया.

अप्रैल-जनवरी के बीच एक्सपोर्ट (Export between April-January)

इस वित्त वर्ष में अप्रैल-जनवरी की अवधि के दौरान Hyundai 82,121 वाहनों के एक्सपोर्ट (निर्यात) के साथ पहले स्थान पर रही. हालांकि यह साल भर पहले की समान अवधि की तुलना में 47.01 प्रतिशत कम है. दूसरे स्थान पर 72,166 इकाइयों के साथ मारुति सुजुकी रही, जो साल भर पहले की तुलना में 15.55 प्रतिशत कम है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.