महिंद्रा एंड महिंद्रा की सहयोगी कंपनी क्लासिक लीजेंड्स की लगभग दो दशक बाद ऑटो मार्केट में आई जावा मोटर साइकिल का नाम इन दिनों हर किसी के जुबां पर है. जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद कंपनी अपने विस्तार की योजना बना रही है. यही वजह है कि देशभर में कंपनी अपनी 100 डीलरशिप खोलना चाहती है. 15 फरवरी तक यह 100 डीलरशिप खुलनी है. कंपनी अब तक 10 डीलरशिप बना चुकी है. ऐसे में आपके पास जावा मोटर साइकिल के जुड़कर ऑटो क्षेत्र में बिजनेस शुरू करना का मौका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

100 डीलरशिप होंगी शुरू

कंपनी ने 15 फरवरी तक देशभर में 100 डीलर्स बनाने की घोषणा की है. क्लासिक लिजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड के को-फाउंडर अनुपम थरेजा के मुताबिक, जावा मोटरसाइकिल अब अपने रिटेल एक्सपिरियंस पर फोकस कर रही है और 15 फरवरी 2019 से पहले देश भर में 100 से अधिक डीलरशिप शुरू करेगी. जावा मोटरसाइिकल अब तक दिल्ली में 5, पुणे में 2 और बेंगलुरु में 3 डीलरशिप खोल चुकी है.

क्या होगी खासियत

नेटवर्क स्ट्रेटजी पर जावा का कहना है कि बुकिंग की लगातार डिमांड को देखते हुए डीलरशिप बढ़ाने का फैसला किया गया है. इन सभी डीलरशिप की खास बात यह होगी कि जावा की टेस्ट राइड हर डीलरशिप पर मौजूद होगी. आपको बता दें, जावा की सितंबर 2019 तक की बुकिंग हो चुकी है. 25 दिसंबर को ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी गई है. हालांकि, डीलर्स के जरिए बुकिंग की जा सकती है.

कैसे करें अप्लाई 

आप भी यदि जावा मोटरसाइकिल का डीलर बनाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन कर सकते हैं. आपको जावा मोटर साइकिल की वेबसाइट पर इस लिंक पर https://www.jawamotorcycles.com/dealer/becomeadealer क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, जिसके बाद कंपनी के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे और शर्तों के बारे में जानकारी देंगे.

ऐसे बन सकते हैं डीलर

  • jawamotorcycles.com/becomeadealer पर जाएं.
  • इसमें पहले आपको अपने बारे में आधार नंबर समेत व्‍यक्तिगत जानकारी देनी होगी.
  • इससे आपका रजिस्‍ट्रेशन प्रॉसेस कम्‍प्‍लीट हो जाएगा. 
  • व्‍यक्तिगत जानकारी में नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, डीलरशिप नाम, पता, शहर का नाम, राज्‍य का नाम, आधार या अन्‍य कोई आईडी प्रूफ और अपने बारे में ब्‍योरा देना होगा.
  • ये जानकारी देने के बाद कंपनी के एक्‍जीक्‍यूटिव आपसे संपर्क करेंगे और आगे की बातचीत तय होगी.