On-demand mobile electric vehicle: अगर आपके पास भी इलेक्ट्रिक कार या स्कूटर है और उसे चार्ज करने की टेंशन होती है. तो परेशान ना अब आपकी सुविधा के लिए प्राइवेट लिमिटेड कंपनी Ez4EV चलता-फिरता मोबाइल चार्जिंग स्टेशन लाने वाली है. इस इलेक्ट्रिक चार्जिंग वैन का नाम ईजी उर्जा (EzUrja) होगा. जिन लोगों ने अपनी स्थानीय जगह पर 'चार्जिंग-ऑन-डिमांड' स्टेशंस की मांग की कंपनी इसे वहां-वहां लगा रही है. ये कंपनी पहले से ही बैटरी और चार्जर बनाने का काम करती है. कंपनी की तरफ से मिली जानकारी से अनुसार, इस सर्विस का फायदा लोग नवंबर महीने से उठा सकेंगे.

लोकेशन ट्रैक कर व्हीकल के पास बुला सकेंगे वैन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें अगर आपकी गाड़ी कहीं बंद हो जाती है और परेशान हैं कि इसे अब बीच रास्ते पर कैसे चार्ज करें. इसके लिए आपको चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Stations) एक वैन नुमा गाड़ी को मोबाइल में ट्रैक करना होगा. जो वैन सबसे पास होगी वो आपके बुलाने पर इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) को चार्ज करने के लिए आ जाएगी. दरअसल ये सर्विस हूबहू ATM की तरह होगी, जिसके पास तक आप मैप की मदद से ढूंढकर पहुंच जाते हैं. यह सर्विस 24x7 मिलेगी. हालांकि बस इसमें फर्क इतना है कि ATM तक आप खुद जाते हैं. लेकिन ईजी उर्जा वैन आप तक खुद पहुंचेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

नवंबर तक शुरू हो जाएंगे चार्जिंग स्टेशंस

ईजेड4ईवी (Ez4EV) के सीईओ (CEO) सतिंदर सिंह (Satinder Singh) ने कहा, 'ईजेड4ईवी प्राइवेट लिमिटेड इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अपने अभिनव मोबाइल चार्जिंग समाधान ऐजऊर्जा (आसान ऊर्जा) को अगले तीन महीनों में शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसका मक्सद इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) मालिकों की चिंताओं को कम करना और देश में ईवी चार्जिंग (EV Charging Stations) के बुनियादी ढांचे की कमी को तुरंत ठीक करना है.'

Two-Wheeler और Commercial Vehicle भी होंगे चार्ज

EzUrja में स्लो और फास्ट चार्जिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है. इसकी मदद से आप टू-व्हीलर और कमार्शियल व्हीकल को भी चार्ज कर सकते हैं. यह छोटे शहरों और हाईवे में चलने वाले व्हीकल को चार्ज करेगा. कंपनी का कहना है कि, 'वो लीथियम-आयन मैंगनीज फॉस्फेट (lithium manganese phosphate) बैटरी का एक साथ इस्तेमाल से बिजनेस करने में फायदा मिलेगा. जबकि दूसरे तरह की बैटरी में ऐसा नहीं होता.'