Electric vehicles: ओमेगा सेकी मोबिलिटी (Omega Seiki Mobility) की योजना कई इलेक्ट्रिक वाहन (Electric vehicles) लाने की है. कंपनी का इरादा अगले दो साल में टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर कार्गो वाहन और ई-ट्रैक्टर (electric tractor) सहित कई इलेक्ट्रिक वाहन लाने का है. दिल्ली के एंगलियन ओमेगा समूह (Anglian Omega Group) की इकाई ओमेगा सेकी की योजना देश के विभिन्न हिस्सों में विनिर्माण कारखाने लगाने की भी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओमेगा सेकी के दिल्ली-एनसीआर में कई प्लांट हैं. कंपनी की योजना अगले साल के अंत तक देशभर में अपनी डीलरशिप की संख्या 200 तक करने की है.

एंगलियन ओमेगा ग्रुप के चेयरमैन उदय नारंग (Uday Narang) ने कहा कि कंपनी ने इन परियोजनाओं पर शुरुआत में 200 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं के बजट के लिए 1,000 करोड़ रुपये और जुटाने की योजना बना रही है.

उदय नारंग ने कहा कि वे कारखाने लगाएंगे, नए प्रोडक्ट लॉन्च करेंगे. अगले कुछ साल तक उनका बिना रुके आगे बढ़ने का इरादा है. उन्होंने कहा कि कंपनी विभिन्न परियोजनाओं के लिए कई जरियों से पैसा जुटाएगी. 

ओमेगा सेकी मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक देव मुखर्जी ने कहा कि कंपनी अगले साल अप्रैल तक यात्री और ढुलाई सेक्टर के लिए इलेक्ट्रिक दोपहिया पेश करेगी. वहीं 2021 के आखिर तक चार-पहिया कार्गो वाहन और 2022 के शुरू में ट्रैक्टर लॉन्च किया जाएगा.