Omega Seiki Mobility unveils its first electric SCV M1KA: मौजूदा समय में भारतीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक वाहन (electric vehicle) मौजूद हैं. आने वाले दिनों में ऐसी वाहनों की संख्या में और तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. बाइक, स्कूटर से लेकर कार तक अब इलेक्ट्रिक (electric) बजार में उपलब्ध है. यही वजह है कि कंपनियां भी अपना ज्यादा ध्यान इलेक्ट्रिक वाहन (electric vehicle) की तरफ लगा रही है. दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दाम के कारण लोगों को भी ऐसी गाड़ियां अपनी तरफ आकर्षित करने का काम कर रही है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एंग्लियन ओमेगा समूह की कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी (Omega Seki Mobility) ने भारत का पहला इलेक्ट्रिक स्मॉल कमर्शियल व्हीकल (SCV) ‘M1KA‘ को लॉन्च किया है. भारत में इस तरह की लॉन्च होने वाली यह पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल है. कंपनी लगातार इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर रही है. जिसका रिस्पांस भारतीय बजारों में अब तक अच्छा रहा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कंपनी ने 2021 की चौथी तिमाही से इसकी बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

ओमेगा सेकी मोबिलिटी की ये है खासियत

इस इलेक्ट्रिक स्मॉल कमर्शियल व्हीकल की क्षमता दो टन की है. इस एससीवी में हल्के वजन की एनएमसी आधारित 90 केडब्ल्यूएच की बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर इस वाहन को 250 किलोमीटर चलाया जा सकता है. कंपनी ने कहा कि डीसी फास्ट चार्जिंग स्टेशन पर बैटरी को चार घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है. कंपनी ने कहा कि इस वाहन में 10 फुट का लोडिंग क्षेत्र है.

उदय नारंग ने लॉन्चिंग के दौरान कही यह बात

ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक एवं चेयरमैन उदय नारंग ने कहा कि हम इस क्रांतिकारी उत्पाद एम1केए का अनावरण कर काफी रोमांचित हैं. ओमेगा सेकी अगली पीढ़ी का इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहन ला रही है, जिससे यह शुद्ध शून्य कॉर्बन मोबिलिटी के अपने मिशन को मजबूती से हासिल करने की दिशा में अग्रसर होगी. कंपनी की योजना आने वाले समय में इस तरह की कई और इलेक्ट्रिक वाहनों को मार्केट में लाने की है. ओमेगा सेकी मोबिलिटी के एमडी देब मुखर्जी ने भी इस तरह के वाहनों को आने वाले समय का भविष्य बताया.