OLA e-Scooter: अगर आप बेसब्री से ओला ई-स्कूटर की टेस्ट ड्राइव का इंतजार कर रहे हैं तो आपको इंतजार अब खत्म होने वाला है. कंपनी ने ऐलान किया है कि 15 दिसंबर से देश के 1000 शहरों में टेस्ट ड्राइव के लिए ओला के ई-स्कूटर उपलब्ध हो जाएंगे. कंपनी ने OLA S1 और OLA S1 Pro की टेस्ट ड्राइव पूरे देश में शुरू कर दी है. बता दें कि इन दोनों स्कूटर्स को कंपनी ने साल की शुरुआत में लॉन्च किया था. लेकिन OLA अब 1000 शहरों और कस्बों में इसकी पहल कर रही है और इसे यहां का सबसे बड़ा EV टेस्ट ड्राइव प्रोग्राम कहा जा रहा है. 

OLA S1 की बुकिंग को मिला शानदार रिस्पांस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि OLA S1 स्कूटर को जबरदस्त रिएक्शन मिला है. पहले दौर की बुकिंग को 499 रुपए में ऑनलाइन खोला गया था. इसके बाद दूसरी बार जब शॉपिंग विंडों को खाला गया तो भी जबरदस्त तरीके से बुकिंग की गई थी. बता दें कि कंपनी डायरेक्ट कस्टमर तक अपना ई-स्कूटर डिलिवर करा रही है, इसका कोई डीलर पार्टनर नहीं है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

कम बजट में 7 सीटर एसयूवी के ये हैं शानदार ऑप्शन, फैमिली कार का पूरा करती हैं सपना

अगस्त में लॉन्च हुई थी ओला ई-स्कूटर

Ola Electric ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स S1 और S1 Pro को इंडियन मार्केट में 15 अगस्त को एक लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था. स्कूटर लॉन्च होने के 1 महीने बाद दो दिन के लिए इसकी बुकिंग खोली गई. (Ola Electric Scooter Booking Date) कंपनी के मुताबिक सिर्फ दो दिनों में ही 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑनलाइन कारोबार कर लिया. कंपनी को पहले 24 घंटे में ही 600 करोड़ रुपये की बुकिंग हासिल हो गई थी. अब इन स्कूटर्स की बुकिंग का दूसरा चरण दिसंबर में शुरू होगा.