Ola e-Scooter का इंतजार अब खत्म हो चुका है. कंपनी 15 अगस्त के दिन दोपहर 2 बजे अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर लॉन्च किया. कंपनी लॉन्चिंग को यादगार बनाना चाहती थी. यही वजह है कि कंपनी एग्रेसिवली प्रोमोशन में लगी थी. बता दें कंपनी ने ओला ई-स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी. इसे सिर्फ 499 रुपए में बुक कराया जा सकता है. कंपनी ने इस दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 99999 रुपए है.

10 कलर ऑप्शन में आएगा Ola e-Scooter

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओला ई-स्कूटर को 10 कलर ऑप्शन (Ola e-Scooter color options) के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसमें ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, यलो, रेड, ब्लू और इनके शेड्स शामिल हैं. कंपनी ने 15 जुलाई से इसकी प्री-बुकिंग 499 रुपए में शुरू की थी, जो रिफंडेबल है. कंपनी को बुकिंग के शुरुआती 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा की बुकिंग मिली थीं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Ola e-Scooter के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • सिंगल चार्ज में दौड़ेगा 150 km
  • Ola e-Scooter को लेकर दावा किया गया है कि सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक दौड़ सकता है. 
  • Ola e-Scooter की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे होम चार्जर के साथ लॉन्च किया जा रहा है. मतलब स्कूटर को घर में लगे आम सॉकेट से चार्ज किया जा सकेगा.
  • Ola e-Scooter top speed 90 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. 
  • Ola e-Scooter 18 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकेगा. फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. 
  • ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी.
  • बूट स्पेस के मामले में यह आकर्षक है. वीडियो टीजर में बूट स्पेस में दो हेलमेट रखते हुए दिखाया गया है. आमतौर पर स्कूटर के बूट स्पेस में एक ही हेलमेट आ पाता है.

400 शहरों में बनेंगे चार्जिंग पॉइंट

भारत में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कंपनी 400 शहरों में 1,00,000 से ज्यादा लोकेशन या टचपॉइंट्स पर हाईपरचार्जर (Hypercharger) लगाएगी. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के ग्राहक को चार्जिंग में असुविधा नहीं होगी. किस सिटी में चार्जिंग पॉइंट्स हैं इसकी जानकारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगी.