Odysse Reduces Price of Its All EVs: देश की इमर्जिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Odysse ने अपने सभी प्रोडक्ट्स की कीमतों को सस्ता कर दिया है. बता दें कि लोगों के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने अपने सभी प्रोडक्ट्स पर कीमत को घटाने का फैसला किया है. कंपनी के पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर बाइक तक शामिल हैं. अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस कंपनी के प्रोडक्ट्स की जानकारी ले सकते हैं. ये सस्ती कीमत तुरंत प्रभाव से लागू है और 31 मार्च 2024 तक लागू रहेंगी. यानी कि आपके पास सस्ती कीमतों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने का एक और मौका है. 

अब कितने सस्ते मिलेंगे ये व्हीकल्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, अब सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल और बाइक पर 10000 रुपए तक के डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. कंपनी का कहना है कि सभी के लिए इको-फ्रेंडली ट्रांसपोर्टेशन बनाने के लिए कंपनी ने ये फैसला लिया है. 

यहां जानें सभी प्रोडक्ट्स की नई कीमत

कंपनी ने क्यों लिया ये फैसला?

बता दें कि बैटरी की लागत घटने की वजह से इसका लाभ ग्राहकों को देने के लिए कंपनी ने फैसला लिया है और अपने सभी प्रोडक्ट्स पर 10,000 रुपए तक का डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. कंपनी के सीईओ Nemin Vora का कहना है कि ग्राहकों को सस्टेनेबल और अफॉर्डेबल ट्रांसपोर्टेशन देना चाहती है, जिस वजह से कंपनी ने ये फैसला लिया है. 

कंपनी के स्कूटर और बाइक के स्पेसिफिकेशन्स

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल VADER में 7 इंच का डिस्पले, IOT, 4 ड्राइव मोड, 18 लीटर का बूट स्पेस और गूगल मैप नेविगेशन मिलता है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक बाइक EVOQIS में 4 ड्राइव मोड, कीलेस एंट्री, एंटी थेफ्ट लॉक समेत कई फीचर्स मिलते हैं. वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर HAWK में क्रूज़ कंट्रोल मिलता है. ये देश का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें ये फीचर मिलता है.