अब इलेक्ट्रिक व्हिकल डिविजन की ओर बड़ी-बड़ी दिग्गज कंपनियां रुख कर रही हैं. अब अक्सर कोई न कोई बड़ी कंपनी इलेक्ट्रिक व्हिकल सेगमेंट में उतरने का एलान करती नजर आ रही हैं. हालही में iPhone बनानेवाली कंपनी Foxconn ने EV कारें लॉन्च करने का एलान कर चुकी है. अब चीनी दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi Corp भी EV कारें उतारने का एलान कर रही है. जाहिर है अगर EV सेगमेंट में इसी तरह दिग्गज कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स लेकर उतरने का एलान करती रहीं तो आनेवाले समय में EV कार  बाजार में एक से बढ़कर एक व्हिकल्स के ऑपशन्स मौजूद रहेंगे.

इस साल शुरू होगा प्रोडक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Xiaomi Corp के मुख्य कार्यकारी लेई जून ने कहा कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता 2024 की पहली छमाही में अपनी कारों का बड़े पैमाने पर उत्पादन करेगा, कंपनी के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा. रॉयटर्स के मुताबिक एक निवेशक कार्यक्रम में की गई टिप्पणियों को पहले स्थानीय मीडिया द्वारा रिपोर्ट किया गया था जिसके बाद कंपनी की ओर से इसकी पुष्टि की गई थी.  इसी तरह Xiaomi के इंटरनेशनल मार्केटिंग डिपार्टमेंट के डायरेक्टर ज़ैंग ज़ियुआन ने भी अपने वेरिफाइड वीबो अकाउंट पर इस खबर को पोस्ट किया.

एलान साल के शुरुआत में

कंपनी की ओर से अगला टार्गेट नई EV डिविजन लॉन्चिंग का है, इस बारे में  Xiaomi की ओर से साल के शुरुआत में घोषणा की जाएगी. Xiaomi के शेयर 5.4% उछलकर HK$22.50 पर पहुंच गए, जो 12 मई के बाद से सबसे बड़ी डेली पर्सेंटेज राइज़ है, जो लगातार तीसरे सेशन में भी मुनाफा बढ़ा रहा है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

मार्च में, Xiaomi ने कहा कि वह अगले दस वर्षों में एक नए इलेक्ट्रिक कार डिवीजन में $ 10 बिलियन का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध होगा. कंपनी ने अगस्त के अंत में अपनी EV इकाई का बिजनेस रजिस्ट्रेशन पूरा किया है.

EV डिविजन के लिए हायरिंग भी शुरू

कंपनी ने इस यूनिट के लिए हायरिंग में तेजी लाई है, हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि वह कार का उत्पादन स्वतंत्र रूप से करेगी या किसी मौजूदा कार निर्माता के साथ साझेदारी करेगी. लेकिन इतना तो साफ है कि कंपनी की कारें ग्राहकों को पसंद आए इसके लिए कंपनी की ओर से जमकर मेहनत की जा रही है.