कार की खरीदारी करते समय लोग बजट के साथ लुक, डिजाइन और माइलेज पर ध्यान देते हैं. लेकिन कार का सेफ्टी फीचर भी बेहद जरूरी होता है. कई लोग कम बजट के चलते कार के सेफ्टी फीचर से समझौता कर लेते हैं. लेकिन ये भविष्य के लिए खतरनाक हो सकता है. बाजार में कई ऐसी कारें हैं जो दाम में तो कम हैं लेकिन सुरक्षा के मामले में बेहद खराब हैं, जिन्हें ग्लोबल NCAP से खराब रेटिंग मिली है. इस लिस्ट में मारुति की सबसे ज्यादा कारें शामिल हैं.

1. Maruti Alto K10

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिक्री होने वाली कार में शुमार मारुति ऑल्टो को भी ग्लोबल एनसीएपी ने 2 रेटिंग दी है. वहीं चाइल्ड सेफ्टी के मामले में इस कार को जीरो रेटिंग मिली है. क्रैश टेस्ट रिपोर्ट साल 2023 में जारी की गई थी. फिलहाल इस कार की शुरुआती कीमत ₹3,99,000 है. 

2. Maruti Suzuki WagonR

5 डोर हैचबैक सेगमेंट में मारुति वैगनआर खूब पसंद की जाती है. यह मॉडल काफी समय से बाजार में है और अच्छी बिक्री हासिल कर रही है. लेकिन कंपनी की इस कार में सेफ्टी न के बराबर है. 2023 के ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में मारुति की इस बेस्ट सेलिंग कार की सेफ्टी रेटिंग केवल 1 स्टार ही है. मारुति के इस मॉडल की कीमत ₹5,54,500 (एक्स-शोरूम) है. 

3. Maruti Suzuki Swift

मारुति स्विफ्ट अपने अच्छे इंजन परफॉर्मेंस और माइलेज के लिए सबसे अधिक पसंद की जाती है. लेकिन यह भारत में बिकने वाली सबसे अनसेफ कारों में से एक है. GNCAP 2022 क्रैश टेस्ट में Swift केवल 1 स्टार ही मिला है. इसकी कीमत ₹5,99,450 है. 

4. Maruti Suzuki S-Presso

मारुति सुजुकी की कार एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) को ग्लोबाल NCAP ने बेहद अनसेफ कार माना है. क्रैश टेस्टिंग में सेफ्टी रेटिंग एजेंसी ने इस कार को 1 रेटिंग दिया है. वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए जीरो रेटिंग मिली है. इस कार का एक्स शोरूम प्राइस  ₹4.27 लाख है. 

5. Maruti Suzuki Ignis

मारुति की ये कॉम्पैक्ट हैचबैक ने भारत के लिए अपग्रेडेड Global NCAP क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल में ओवरऑल 1-स्टार रेटिंग हासिल की है. इग्निस को एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 1 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 0 स्टार मिले हैं. इसकी कीमत ₹5.84 लाख है.