MG Gloster Black Storm Edition To Be Launched to Today: भारतीय ऑटो मार्केट में टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) का दबदबा काफी ज्यादा है. किसी नेता का पोर्टफोलियो हो, गुर्जर की कार हो, Fortuner कई लोगों की पसंद है और इसका ब्लैक कलर वेरिएंट अलग ही कहर ढहाता है. लेकिन अगर इंडियन मार्केट में कोई कंपनी Toyota Fortuner को बड़ी टक्कर दे सकती है तो वो है MG Motor की Gloster. अमेरिकी कार निर्माता कंपनी MG Motor, Gloster का एक नया कलर वेरिएंट आज लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है. MG Motor, Gloster का नया ब्लैक स्ट्रॉम एडिशन आज लॉन्च करने वाली है. अब ये कार Toyota Fortuner को कैसे टक्कर दे सकती है और इस कार में क्या धमाकेदार फीचर्स हैं, यहां इसकी जानकारी लेते हैं. 

कंपनी ने जारी किया था टीजर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कुछ दिन पहले कंपनी ने टीजर जारी किया था और इसमें बताया था कि 29 मई को MG Gloster का ब्लैक स्ट्रॉम एडिशन आज लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी थी. हालांकि कंपनी ने अभी तक ये नहीं बताया है कि इसमें क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे. 

Maruti Brezza, Ertiga के लिए करना पड़ा और भी ज्यादा इंतजार! इस वजह से कंपनी के प्रोडक्शन में आ रही कमी

इसके अलावा अगर MG Gloster के स्टैंडर्ड वेरिएंट की बात करें तो इस कार में 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमैटेड इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB), हीटेड सीट्स, वायरलैस चार्जिंग, एयर फिल्टर समेत कई फीचर्स मिलते हैं. कीमत की बात करें तो MG Gloster की कीमत 38.08 लाख रुपए (एक्स-शोरू कीमत) है.      

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें