Mercedes Benz G400d Launched in India: मर्सिडीज बेंज जी क्लास डीजल पावर्ड कारों की फिर से इंडियन मार्केट में वापसी हो गई है. मर्सिडीज बेंज जी400डी के दो वेरिएंट एएमजी लाइन और एडवेंचर एडिशन लॉन्च किए गए हैं और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 2.55 करोड़ रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 4.17 करोड़ रुपए तक जाती है. जो लोग इस पावरफुल एसयूवी को खरीदना चाहते हैं, वे इसे 1.5 लाख रुपये टोकन अमाउंट पर बुक करा सकते हैं. इसकी डिलीवरी अक्टूबर-नवंबर से शुरू हो सकती है. कंपनी का कहना है कि अगर किसी ग्राहक के पास पहले से ही मर्सिडीज की जी-क्लास का कोई व्हीकल है तो उन्हें G400d खरीदते समय प्राथमिकता दी जाएगी. यहां इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी ले सकते हैं. 

Mercedes Benz G400d में इंजन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मर्सिडीज बेंज जी400डी में 3.0 लीटर इन-लाइन 6 सिलिंडर डीजल इंजन लगा है. यह इंजन भारत में जीएलएस जैसे मॉडल्स में पहले से ही पेश किया जाता रहा है. यह इंजन 326 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 700 एनएम का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस एसयूवी को 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. जी400डी में कंपनी का 4Matic 4-व्हील ड्राइव सिस्टम देखने को मिलता है जी400डी में ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए डेडिकेटेड मोड भी है. 

ये भी पढ़ें: Mahindia ने लॉन्च किया पहला डुअल फ्यूल स्मॉल कमर्शियल व्हीकल Supro CNG Duo, कीमत- ₹6.32 लाख

Mercedes Benz G400d में फीचर्स

मर्सिडीज बेंज एएमजी लाइन की खूबियों की बात करें तो इसमें सनरूफ, इन्फोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ट्विन डिस्प्ले, बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, मल्टीपल कलर ऑप्शन, 20 इंच के बड़े अलॉय व्हील और स्टेनलेस स्टील का स्पेयर व्हील कवर जैसे इंटीरियर और एक्सटीरियर फीचर्स दिखते हैं. 

Mercedes Benz G400d का एडवेंचर एडिशन

मर्सिडीज बेंज के G400d के एडवेंचर एडिशन में स्पोर्टियर एक्सटीरियर डिजाइन मिलता है. इस दमदार SUV में रूफ रैक और रूफ रैक तक पहुंचने के लिए सीढ़ी भी दी गई है. इसके अलावा इस कार में यूनिक स्पेयर व्हील कवर, मैनुफकतुर (मर्सिडीज कस्टमाइजेशन प्रोग्राम) लोगो पैकेज और विशेष 4 कलर ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 18 इंच के सिल्वर प्लेटेड एलॉय व्हील्स लगे हैं. इस कार में 241 एमएम का ग्राउंट क्लीयरेंस दिया गया है.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें