जी हां, आप भी एक पल के लिए यह जानकर हैरत में पड़ गए होंगे. लेकिन यह हकीकत है. कुछ साल बाद आप मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और टोयोटा (Toyota) की बनी नई एसयूवी (SUV) में सवारी कर रहे होंगे. रशलेन की खबर के मुताबिक, दोनों कंपनियां वर्ष 2022, 2023 में नई मिड साइज एसयूवी और एमपीवी (MPV) गाड़ियां लॉन्च करेंगी. दोनों कंपनियों का मकसद ह्युंडई (Hyundai) की क्रेटा सेगमेंट की एसयूवी बाजार पर अपना कब्जा जमाना है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों गाड़ियां कर्नाटक में बिडदी स्थित टोयोटा के प्लांट में बनेंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति और टोयोटा भारतीय कार बाजार में यूटिलिटी व्हीकल की बढ़ती डिमांड का फायदा लेने की योजना बना रही हैं. ईटी की खबर के मुताबिक, आईएचएस मार्किट फर्म का कहना है कि भारत में 5 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये तक में लोग अधिक ऊंची सीट वाली और लंबी एसयूवी खरीदने की चाहत रखते हैं. इस साल के लिए ऐसा अनुमान है कि यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री 38 प्रतिशत रहेगी. 

अगर एंट्री लेवल कार या छोटी कार बाजार पर नजर डालें तो आज से पांच-सात साल पहले इनकी मार्केट हिस्सेदारी 25 प्रतिशत थी. आज यह घटकर महज 10 प्रतिशत रह गई है. मारुति ने अभी हाल ही में एंट्री लेवल एसयूवी S-Presso को लॉन्च किया है. मारुति की विटारा ब्रेजा ने यूटिलिटी व्हीकल में काफी बेहतर किया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

दोनों कंपनियों के साथ आने के पीछे मकसद बाजार में किया मोटर (KIA Motor) की सेल्टॉस और ह्युंडई की क्रेटा को पछाड़ते हुए आगे बढ़ना है. मारुति और टोयोटा की वर्ष 2022 और 2023 में आने वाली एसयूवी और एमपीवी की कीमत क्रमश: 10 लाख और 20 लाख रुपये होगी. दोनों कंपनियां भारतीय बाजार के लिए C-MPV को डेवलप कर रही हैं.