देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सोमवार को अपनी नई मिनी एसयूवी S-PRESSO को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 3.69 लाख रुपये रखी है. इसकी अधिकतम दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 4.91 लाख रुपये है. कंपनी ने कहा कि फिलहाल यह कार सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में ही मिलेगी. सीएनजी वेरिएंट की अभी कोई प्लानिंग नहीं है. कंपनी ने इस कार छह वेरिएंट में पेश किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कार में 3 सिलिंडर, 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन है. साथ ही यह एमिशन स्टैंडर्ड BS VI पर बेस्ड कार है. टॉप वेरिएंट में पावर विंडो, मारुति सुजुकी स्मार्ट प्ले के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम और पूरी तरह से डिजिटल इन्स्ट्रूमेंट क्ल्स्टर जैसी खास चीजें मिलेगी. इसके सभी वर्जन में फ्रंट में डुअल एयरबैग है. इसमें एबीएस और ईबीडी सिस्टम भी लगा है. इस कार का ग्राउंड क्लियरेंस 180एमएम है. कंपनी इस कार का अगले तीन से छह महीने में लैटिन अमेरिका और अफ्रीका जैसे देशों में निर्यात भी करेगी. 

 

अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

 S-Presso STD - Rs 3.69 लाख 

S-Presso LXi – Rs 4.05 लाख 

S-Presso VXi – Rs 4.24 लाख 

S-Presso VXi + – Rs 4.48 लाख 

S-Presso VXi AGS – Rs 4.67 लाख 

S-Presso VXi + AGS – Rs 4.91 लाख 

इंजन का पावर भी शानदार

S-PRESSO का पेट्रोल इंजन 67बीएचपी का पावर देता है और 90एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 5 स्पीड मैनुअल या 5 स्पीड एएमटी बेस्ड है. अगर इस सेगमेंट के बाजार पर गौर करें तो S-PRESSO का मुकाबला Alto K10, Datsun Go, Kwid और Maruti Suzuki Celerio से होगा. आपको बता दें, मारुति सुजुकी ने इस कार को पहली बार बीते ऑटो एक्सपो में पेश किया था. नई मिनी एसयूवी S-PRESSO कार 90 प्रतिशत मेड इन इंडिया है.