Maruti Price Hike: अगर आप आने वाले समय में गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो 1 अप्रैल से पहले खरीद लें. क्योंकि 1 अप्रैल के बाद से कई ऑटो कंपनियां अपने गाड़ियों के दाम बढ़ाने वाली हैं. हाल ही में टाटा मोटर्स (Tata Motors) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपने गाड़ियों पर दाम बढ़ाने का ऐलान किया था. इसी सिलसिले में अब देश की दिग्गज ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने भी अपने गाड़ियों पर दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने स्टॉक मार्केट एक्सचेंज को इस बात की जानकारी दी है और बताया है कि 1 अप्रैल के बाद से मारुति सुजुकी की गाड़ियां महंगी होने वाली हैं. 

1 अप्रैल से महंगी मिलेंगी कार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड एक लिस्टेड कंपनी है. ऐसे में कंपनी ने स्टॉक मार्केट एक्सचेंज यानी BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) पर इस बात की जानकारी दी है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि कंपनी ने गाड़ियों पर दाम बढ़ा दिए हैं और ये दाम 1 अप्रैल से प्रभावी हो जाएंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Honda Amaze हो गई महंगी, 1 अप्रैल से बुकिंग पर देनी होगी ज्‍यादा कीमत, जानें कंपनी ने क्‍यों बढ़ाया दाम

हीरो मोटोकॉर्प और टाटा मोटर्स ने बढ़ाए थे दाम

हीरो मोटोकॉर्प ने 1 अप्रैल 2023 से अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्‍स की कीमतों में बढ़ोतरी काफैसला किया है. कंपनी ने कहा कहा है कि कीमतों में 2 फीसदी तक का इजाफा होगा. इसके अलावा 1 अप्रैल से टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल्स के दाम 5 फीसदी तक बढ़ जाएंगे. टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मंगलवार को कमर्शियल व्हीकल्स के दाम एक अप्रैल से पांच फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान किया था. 

Honda Amaze भी हुई महंगी

होंडा कार्स इंडिया (Honda Card India) ने अपनी एंट्री लेवल कॉम्पैक्ट सेडान Amaze की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है. इस गाड़ी में 12000 रुपए की कीमत को बढ़ाया जाएगा. अगले महीने से एमिशन नॉर्म लागू होने हैं और उसकी वजह से प्रोडक्शन लागत में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिसकी वजह से कंपनी ने अपनी गाड़ी के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. कंपनी ने बताया कि मॉडल के अलग-अलग ट्रिम्स पर कंपनी ने अलग-अलग कीमत बढ़ाई है.