मारुति सुजुकी की नई अर्टिगा की बिक्री कंपनी की ओर से 21 नवंबर से शुरू की जाएगी. हालांकि अब तक कंपनी की ओर से यह स्पष्ट तौर पर नहीं बताया गया है कि इस गाड़ी को कंपनी अपने किस रीटेल नेटवर्क के तहत बेचेगी. ऑटो सक्टर पर काम कर रही वेबसाइट ऑटोकार की जानकारी के अनुसार कंपनी इन मल्टी परपज व्हीकल (MPV) गाड़ियों की बिक्री अपनी एरीना डीलरशिप के जरिए करेगी. गौरतलब है कि कंपनी अपनी प्रीमियम गाड़ियों की बिक्री अपने Nexa showrooms के जरिए करती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काफी आकर्षक है नई अर्टिगा

मारुति सुजुकी की अर्टिगा की दूसरी जनरेशन की यह गाड़ी काफी आकर्षक बनाई गई है. मारुति अर्टिगा मॉडल को वर्ष 2012 से बेच रही है. कंपनी का यह मॉडल काफी लोकप्रिय हुआ है. इस गाड़ी के सेकेंड जेनरेशन के प्रीमियम लुक और फिनिश को देखते हुए माना जा रहा था कि कंपनी इस गाड़ी को अपने प्रीमियम सेगमेंट वाले शोरूमों से बेच सकती है. हालांकि कंपनी ने अपने एरीना डीलरशिप के बड़े नेटवर्क को ध्यान में रखते हुए इनके जरिए इस गाड़ियों को बेचने का निर्णय लिया है.

स्पोर्टी लुक में होगी यह गाड़ी

हाल ही में सामने आई नई अर्टिगा की तस्वीरों के अनुसार यह गाड़ी कुछ स्पोर्टी लुक में होगी. इस गाड़ी का वील बेस 2740 मिलीमीटर व 32 लीटर का बूट स्पेस होने की संभावना है. इस गाड़ी में मारुति की ओर से नए 1.5 लीटर के सिरीज पेट्रोल इंजन के प्रयोग की बात भी कही जा रही है. वहीं इस गाड़ी के डीजल वेरिऐंट 1.3 लीटर का डीजल इंजन प्रयोग किया जा सकता है.