देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने रविवार को अगस्त 2019 में साल-दर-साल आधार पर अपनी कुल गाड़ियों की बिक्री में 32.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अगस्त 2018 में 1,58,189 गाड़ियों की तुलना में पिछले महीने निर्यात सहित कुल 1,06,413 यूनिट बेचीं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुल बिक्री में से, घरेलू बिक्री लगभग 36 प्रतिशत गिरकर 94,728 वाहन रही. पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 1,45,895 गाड़ियों से घरेलू पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 36.1 प्रतिशत घटकर 93,173 यूनिट रही. पीटीआई की खबर के मुताबिक, पिछले महीने ऑटो प्रमुख का निर्यात 9,352 यूनिट में दर्ज किया गया था, अगस्त 2018 में निर्यात किए गए 10,489 यूनिट की तुलना में 10.8 प्रतिशत कम था.

अगस्त के लिए मारुति सुजुकी के बिक्री रिकॉर्ड में एकमात्र पॉजिटिव संकेत यूटिलिटी गाड़ियों के सेगमेंट में देखा जा सकता है, जिसमें मॉडल- जिप्सी, एर्टिगा, एक्सएल 6, विटारा ब्रेज़ा और एस-क्रॉस शामिल हैं. बयान में कहा गया है कि अगस्त 2019 में यूटिलिटी गाड़ियों की कुल बिक्री में 3.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

(रॉयटर्स)

 

पिछले कुछ महीनों में, देश के सभी प्रमुख वाहन निर्माताओं ने बड़े पैमाने पर घरेलू बिक्री में गिरावट दर्ज की है, जैसे कि पैसेंजर, कॉमर्शियल, टू व्हीलर और थ्री व्हीलर वाहन, बड़े पैमाने पर लिक्विडिटी संकट, उच्च माल और सेवा कर (जीएसटी) के कारण और BS-IV से BS-VI स्टैंडर्ड के लिए नियम के तहत असर पड़ा है.

(इनपुट एजेंसी से)