New Maruti Brezza 2022: इंतजार खत्म, मारुति अपने चाहने वालों के लिए ब्रेजा का नया अवतार पेश करने जा रही है. मारुति सुजुकी की ऑल न्यू ब्रेजा 2022 आज लॉन्च होगी. नई ब्रेजा में 6 एयरबैग्स और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर के साथ नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. न्यू ब्रेजा 2022 (Maruti Brezza 2022) की प्री-बुकिंग 11,000 रुपए में ऑनलाइन और डीलरशिप दोनों पर हो रही है.

Maruti Brezza 2022: कितनी हो सकती है कीमत?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौजूदा विटारा ब्रेजा की कीमत 7.84 लाख रुपए से 11.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है. लेकिन, मारुति की नई ब्रेजा की कीमत थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है. बताया जा रहा है कि शुरुआती मॉडल की कीमत 8 लाख रुपए से शुरू हो सकती है. मतलब पहले के मुकाबले ज्यादा कीमत होने का अनुमान है. सूत्रों की मानें तो नई ब्रेजा का CNG ऑप्शन फिलहाल पेश नहीं किया जाएगा.

Maruti Brezza 2022 के नाम से हट सकता है विटारा

मारुति ब्रेजा 2022 का नया अवतार में पॉपुलर विटारा ब्रेजा कॉम्पैक्ट SUV को रिप्लेस करेगी. विटारा ब्रेजा को मार्केट में साल 2016 में लॉन्च किया गया था. खबर ये भी है कि कंपनी इसके नाम से 'विटारा' हटाने का प्लान कर रही है. इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि मारुति सुजुकी अपने सभी अपकमिंग मिडसाइज SUV मॉडल्स के लिए Toyota के साथ टाइअप में है. इसके चलते विटारा को हटाया जा सकता है.

Maruti Brezza 2022 में मिलेगी नई टेक्नोलॉजी और फीचर्स

नई मारुति ब्रेजा में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही फीचर्स को भी हाई-टेक रखा गया है. एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले के साथ 9.0 इंच का बड़ा स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऐप सपोर्ट के जरिए 40 से ज्यादा कनेक्टेड फंक्शन मिलेंगे. इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स अवलेबल होंगे.

कैसा होगा एक्सटीरियर?

SUV में एक्टीरियर पर काफी काम किया गया है. नए डिजाइन में ग्रिल, ट्विन C-आकार के LED DRL के साथ नए ऑल-LED हेडलैंप, स्किड प्लेट के साथ अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और LED टेललैंप होंगे. कई कलर ऑप्शंस में इसे पेश किया जाएगा.

XL6 और अर्टिगा वाला होगा इंजन

नई मारुति सुजुकी ब्रेजा (New Maruti Suzuki Brezza 2022) में XL6 और अर्टिगा वाला अपडेटेड 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. इसमें लगा मोटर 101 bhp की पावर और 136.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ दिया जा सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें