मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार अल्टो 800 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है. खास बात यह है कि कंपनी ने इसे BSVI फ्यूल इंजन नियमों के अनुसार अपडेट करके बाजार में उतारा है. मारुति की यह दूसरी कार है जो BSVI फ्यूल इंजन पर तैयार की गई है. इससे पहले कंपनी ने बलेनो को BSVI इंजन के साथ लॉन्च किया था. कंपनी ने नई अल्टो 800 में कॉस्मैटिक अपडेट्स किए हैं. वहीं, नए सेफ्टी नॉर्म्स को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त फीचर्स जोड़े हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन वेरिएंट में किया लॉन्च

मारुति सुजुकी ने इस एंट्री लेवल हैचबैक कार 'अल्टो' को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है. पहला स्टैंडर्ड वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 2.94 लाख रुपए रखी गई है. वहीं, LXi वेरिएंट की कीमत 3.50 लाख रुपए है और VXi वेरिएंट की कीमत 3.71 लाख रुपए (एक्सशोरूम) तय की गई है.

क्या बदलाव किए गए

मारुति सुजुकी ने अल्टो 800 के फेसलिफ्ट वर्जन में फ्रंट प्रोफाइल को नई तरह से डिजाइन किया है. इसमें नई ब्लैक ग्रिल दी गई है. वहीं, ग्रिल में हेक्सागोनल पैटर्न दिया है, जो इसे स्पोर्टी लुक देता है. अल्टो को इस बार मारुति ने अपने बैज 800 के साथ नहीं उतारा है. कार पर सिर्फ मारुति सुजुकी की ब्रांडिंग देखने को मिलेगी. फ्रंट में सिर्फ ALTO लिखा नजर आएगा.

6 कलर ऑप्शन में आएगी अल्टो 800

मारुति ने नई अल्टो को 6 कलर ऑप्शन में उतारा है. इनमें अपटाउन रेड, सुपीरियर व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, मोजिटो ग्री और ब्ली कलर में उपलब्ध है. हाल ही में कंपनी ने K10 का अपडेट मॉडल लॉन्च किया है, जिसके बाद नई अल्टो को लॉन्च किया गया है।

कितनी पावर का है इंजन

अल्टो के फेसलिफ्ट मॉडल में 796 cc का इंजन दिया गया है.  यह 6,000rpm पर 48 हॉर्सपावर की ताकत और 3,500rpm पर 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कार की लंबाई 3445mm, चौड़ाई 1515mm और ऊंचाई 1475mm रखी गई है.