अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. आपके पसंदीदा कार कंपनियां नए साल यानी जनवरी से गाड़ियों की कीमतों इजाफा करने जा रही हैं. दूसरी ओर रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 35 बेसिस पॉइंट का इजाफा कर दिया है. इसका मतलब है कि अब लोन की EMI भी पहले से ज्यादा भरनी होगी. ऐसे में कार खरीदने वाले ग्राहकों को नए साल की शुरुआत के साथ दोहरा झटका लगेगा. 

ऊंची लागत बनी वजह

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑटो कंपनियों में मर्सिडीज बेंज, ऑडी, रेनो, किआ इंडिया और एमजी मोटर समेत टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी ने भी कीमतों में इजाफा कर दिया है. इन कंपनियों ने लागत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए कहा कि अगले महीने से अपने मॉडलों के दाम बढ़ाएंगी. इससे नए साल पर कार खरीदने का प्लान थोड़ा महंगा हो सकता है.

लग्जरी हो या बजट गाड़ी सब होंगी महंगी

ऑडी इंडिया 1 जनवरी से अपने सभी मॉडलों पर 1.7 फीसदी दाम बढ़ाएगी. वहीं मर्सिडीज बेंज इंडिया की कारों की कीमत 5 फीसदी तक बढ़ेंगी. इसके अलावा किआ इंडिया ने मॉडल और सीरीज के आधार पर कीमतों में 50 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी करने की बात की है. इससे पहले मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स ने भी कारों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया. 

नए साल से बढ़ जाएंगी कीमतें 

रेनो इंडिया ने भी कार की कीमतें बढ़ाने की बात कही है. यह बढ़ोतरी कितनी होगी इस पर अभी आधिकारिक बयान का इंतजार है. इसी तरह एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि वह भी जल्द ही मॉडल और वेरियंट के आधार पर दाम में 2-3 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

RBI के फैसले से पड़ेगी दोहरी मार

ज्यादातर ऑटो कंपनियों ने गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने की वजह ऊंची लागत को बताई है. कुल मिलाकर नए साल पर कार खरीदारों के लिए डबल झटका लगेगा. एक तरफ कार महंगी मिलेगी तो दूसरी ओर कार लोन भी महंगा होगा. क्योकि रिजर्व बैंक ने बुधवार को खत्म हुई तीन की MPC मीटिंग में रेपो रेट में 35 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा किया है.