Coronavirus in india: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) या कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते मामले को देखते हुए और भारत सरकार की अपील पर देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भी कोरोनो से लड़ने में शामिल हो गई है. कंपनी ने वेंटिलेटर्स, मास्क और पीपीई (ventilators, masks and PPE) बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभाएगी. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) तेजी से वेंटिलेटर के उत्पादन को बढ़ाने के लिए AgVa हेल्थकेयर के साथ काम करेगी. इनका प्रयास होगा कि वह हर महीने 10 हजार यूनिट वेंटिलेटर बना सकें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मुहिम में AgVa हेल्थकेयर वेंटिलेटर से जुड़ी टेक्नोलॉजी, परफॉर्मेंस, बिक्री और दूसरे मामलों की जिम्मेदारी निभाएगी, जबकि मारुति सुजुकी वेंटिलेटर (Ventilator) में इस्तेमाल होने वाले कलपुर्जों के निर्माण के लिए कंपनी अपने सप्लायर और वेंडरों की भी मदद लेगी. इसमें जितनी भी पूंजी का निवेश होगा, उसका खर्च मारुति सुजुकी उठाएगी.

3-प्लाई मास्क का निर्माण 

मारुति सुजुकी की ही एक कंपनी कृष्णा मारुति लिमिटेड 3-प्लाई मास्क (3 Ply Face Mask) का निर्माण करेगी जो हरियाणा और केंद्र सरकारों को आपूर्ति भी करेगी. इसके अलावा खबरों के मुताबिक, कृष्णा मारुति के जेवी पार्टनर अशोक कपूर ने कहा है कि वह सरकार को दो मिलियन मास्क मुफ्त में देंगे.

प्रॉटेक्टिव क्लोदिंग भी बनाएगी

मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी प्रॉटेक्टिव क्लोदिंग हेजमेट भी बनाएगी, इसके लिए रेलने के साथ बना मारुति का जॉइंट वेंचर भारत सीट्स लिमिटेड यह काम करेगी. खबर के मुताबिक, मारुति सुजुकी ने कहा है कि जैसे ही जरूरी ड्राफ्ट मिलेगा, प्रॉटेक्टिव क्लोदिंग का निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा. मारुति का कहना है कि सभी तरह की वस्तुओं के निर्माण के दौरान कर्मचारियों की सुरक्षा का विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मारुति नहीं बना रही कारें

कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए देशभर में जारी लॉकडाउन की वजह से मारुति सुजुकी समेत तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियां फिलहाल कारें नहीं बना रही हैं. उन्होंने अपना प्रॉडक्शन रोक दिया है.