Made in India e-Scooter: e-Bike Go ने रग्ड बाइक (Rugged e-Bike) को दो महीने पहले लॉन्च किया था. ई-बाइक गो के मुताबिक कंपनी को अपने Electric Bike के लिए एक लाख से ज्यादा ऑर्डर मिल चुके हैं. कंपनी को इससे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा का फायदा हो चुका है. ये अभी तक की सबसे मजबूत और खास Electric Bike में से एक होगी. कंपनी का मनना है उन्होंने इस ई-बाइक को सेल करने का टारगेट रखा है. यानी वो आने वाले महीनों में 50,000 बुकिंग तक का लक्ष्य रखते हैं. वहीं Diwali 2021 के खास मौके पर रग्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार नए कलर ऑप्शन रेड, ब्लू, ब्लैक और रग्ड स्पेशल एडिशन में भी लॉन्च किया गया है.

सिंगल चार्ज में 160KM तक रेंज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें रग्ड बाइक एक मेड-इन-इंडिया (Made In India Electric Bike) ई-बाइक है, जिसमें 3KW मोटर लगी हुई है. यह मैक्सिमम 70Km प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. ई-बाइक के अंदर 2 x 2 kWh की बैटरी को बदला जा सकता है. वहीं इस आप लगभग 3.5 घंटे में चार्ज कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज पर 160KM की रेंज देती है. इस Electric Bike की बॉडी स्टील फ्रेम और क्रैडल चेसिस से बनी है. इसमें 30 लीटर स्टोरेज स्पेस है, जबकि प्रोडक्ट पर 12 स्मार्ट सेंसर भी लगे हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

1,000 करोड़ रुपये की मिल चुकी है बुकिंग

eBikeGo के अनुसार, 1 लाख यूनिट्स की बुकिंग के रूप में पेमेंट की गई अमाउंट लगभग 1,000 करोड़ रुपये है. बता दें, eBikeGo रग्ड ‘अब तक की सबसे शक्तिशाली electric मोटरसाइकिल’ है, कंपनी देश भर में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने पर भी काम कर रहा है. ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इसे आप सिर्फ 499 रुपये देकर प्रीबुक किया जा सकता है.

Rugged E-Bike की कीमत

Rugged e-Bike को आप 85,000 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 1.05 लाख रुपए एक्सशोरूम तक जाती है. ये कीमतें Subsidy से पहले की हैं. अलग अलग राज्य सरकार की सब्सिडी के हिसाब से इसकी कीमतों में बदलाव हो सकता है, जिसे दो वैरिएंट G1 और G1+ में उपलब्ध कराया गया है.