Face ID Technology: क्या आपने कभी सोचा है कि आपका चेहरा देखकर जैसे आपका मोबाइल फोन खुल जाता है, ठीक वैसे ही अगर आपकी गाड़ी का दरवाजा भी खुलने लगे तो कितना मजा आ जाए. अब आपकी ये सोच शायद सच में बदल सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि ह्यूंडई मोटर ग्रुप की लग्जरी व्हीकल डिविजन Genesis Motor (जेनेसिस मोटर) ने एक बड़ा ऐलान किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि जेनेसिस ने स्मार्ट कारों के लिए एक नई टेक्नोलॉजी की घोषणा की है. अब आप इनकी कार को अपने चेहरे से ही खोल पाएंगे. यानी कि ये गाड़ी आपका चेहरा देखकर पहचान करेगी और दरवाजा खुद-ब-खुद खुल जाएगा. इसे फेस कनेक्ट टेक्नोलॉजी का नाम दिया गया है. इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको गाड़ी की चाबी की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

अपकमिंग मॉडल में मिलेगी ये सुविधा

जेनेसिस का कहना है कि इस नई तकनीक से ग्राहकों को अपनी गाड़ी को अपनी गाड़ी पर्सनलाइज करने में भी मदद मिलेगी. कंपनी का कहना है कि इससे बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिल सकेगा. जेनेसिस ने कहा कि इस नई तकनीक का इस्तेमाल अपकमिंग मॉडल GV60 में देखने को मिल सकता है. 

इस तकनीक का किया इस्तेमाल

कंपनी ने बताया कि फेस कनेक्ट टेक्नोलॉजी के जरिए एक बार ड्राइवर की पहचान होने के बाद ड्राइवर की सीट, स्टीयरिंग व्हील, हेड-अप डिस्पले (HUD), साइड मिरर और इंफोटेनमेंट की सेटिंग्स ऑटोमैटिकली एक्टिवेट हो जाएगी.  

इस तकनीक में कंपनी ने नियर इंफ्रा-रेड (NIR) कैमरा का इस्तेमाल किया है, जो अंधेरे में भी ड्राइवर की पहचान कर ये पता लगा सकता है कि ये ड्राइवर पहले से रजिस्टर है या नहीं. इस तकनीक की खास बात यह है कि ड्राइवर को हमेशा अपने पास गाड़ी की चाबी नहीं रखनी होगी. 

 

वहीं कंपनी का कहना है कि अगर कोई अपनी चाबी कार में छोड़ देता है तो फेस आईडी का इस्तेमाल करके व्हीकल को लॉक किया जा सकता है.  इसके तहत कोई भी कार 2 चेहरे स्टोर कर सकती है यानी कि 2 चेहरों से आप अपनी गाड़ी को कनेक्ट कर सकते हैं. 

फिंगरप्रिंट की भी मिलेगी सुविधा

इसके अलावा जेनेसिस कंपनी के पास फेस आईडी के अलावा फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन जैसे तकनीक भी है. ये ड्राइवर की बायोमैट्रिक  इनफॉर्मेशन के आधार पर व्हीकल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. इन दोनों तकनीक के साथ कोई भी व्यक्ति चेहरे की पहचान के जरिए कार में बैठ सकता है और फिंगरप्रिंट की मदद से कार को कंट्रोल कर सकता है.