• होम
  • ऑटो
  • Mahindra XUV400 EV Reveal Updates: उठ गया पर्दा, सामने आई महिंद्रा की नई इलेक्टिक SUV, 456KM है रेंज, देखें लुक  

Mahindra XUV400 EV Reveal Updates: उठ गया पर्दा, सामने आई महिंद्रा की नई इलेक्टिक SUV, 456KM है रेंज, देखें लुक  

Written By:सौरभ सुमन Updated on: September 08, 2022, 08.49 PM IST,

Mahindra XUV400 EV Reveal: पिछले महीने ही आनंद महिंद्रा ने खुद इस कार Mahindra XUV400 EV के रिवील होने की तारीख यानी 8 सितंबर का ऐलान किया था.

Mahindra XUV400 EV Reveal: महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी पर से आखिरकार गुरुवार को पर्दा उठ गया. ब्लू कलर में यह कार शानदार लुक के साथ सामने आ गई है. सुर्खियों में रहने वाली कार बेहद खास है. यह कार रेंज में काफी आगे है. एक बार फुल चार्ज में यह 456 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. माना जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक कार (Mahindra XUV400)  मौजूदा टाटा नेक्सॉन ईवी को कड़ी टक्कर दे सकती है. पिछले महीने ही आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने खुद इस कार Mahindra XUV400 EV के रिवील होने की तारीख यानी 8 सितंबर का ऐलान किया था. 

हाइलाइट्स

Thu, Sep 08, 2022, 08:38 PM

3 ड्राइविंग मोड का ऑप्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार को आप तीन ड्राइविंग मोड-Fun, Fast, Fearless में चला सकेंगे. भारत में बनी इस एसयूवी में सेफ्टी फीचर्स भी दमदार हैं.

 

Thu, Sep 08, 2022, 08:32 PM

बुकिंग और डिलीवरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार की बुकिंग जनवरी 2023 में शुरू की जाएगी और जनवरी 2023 के आखिर से डिलीवरी शुरू हो जाएगी. पहले चरण में सबसे पहले देश के 16 शहरों में इस एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा.

 

Thu, Sep 08, 2022, 08:30 PM

टेस्ट ड्राइव भी कर सकेंगे

इस कार को अगर आप खुद चलाकर आजमाना चाहते हैं तो देश के 16 शहरों में आगामी दिसंबर 2020 में आजमा सकते हैं. कीमत का खुलासा जनवरी 2023 में होगा. 

Thu, Sep 08, 2022, 08:21 PM

पांच कलर में होगी उपलब्ध

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह इलेक्ट्रिक एसयूवी पांच कलर-सैटिन कॉपर फिनिश में ड्यूल टोन रूफ ऑप्शन के साथ आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक और इन्फिनिटी ब्लू में उपलब्ध होगी.

 

Thu, Sep 08, 2022, 08:14 PM

0-100 kmph की स्पीड महज 8.3 सेकंड में

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नॉन-लग्जरी सेगमेंट में सबसे तेज स्पीड वाली पहली भारतीय पैसेंजर गाड़ी है जो 0-100 kmph की स्पीड महज 8.3 सेकंड में पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 150 kmph है.

 

Thu, Sep 08, 2022, 08:09 PM

शानदार सनरूफ भी मौजूद है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार में आपको सनरूफ भी मिलेगा. कार में लगी बैटरी डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ है. इसे IP 67 सर्टिफिकेशन हासिल है.

 

 

Thu, Sep 08, 2022, 08:04 PM

बूट स्पेस भी शानदार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार में बूट स्पेस 378 लीटर है, जो इस क्लास में बेस्ट है. यानी आप आराम से पैर फैला सकते हैं.

 

Thu, Sep 08, 2022, 08:02 PM

सॉफ्टवेयर अपडेट की सुविधा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mahindra XUV400 EV में ओवर द एयर सॉफ्टवेयर अपडेट की भी सुविधा है.

 

Thu, Sep 08, 2022, 07:56 PM

मोटर और व्हील बेस

कार का मोटर 310nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जो इस सेगमेंट में बेस्ट है. कार की व्हील बेस 2600mm है.

Thu, Sep 08, 2022, 07:46 PM

60 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mahindra XUV400 EV में 60 से ज्यादा केन्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं. इनमें स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी भी शामिल है.

 

Thu, Sep 08, 2022, 07:41 PM

सी-सेगमेंट की है सबसे चौड़ी कार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई इलेक्ट्रिक एसयूवी  Mahindra XUV400 सी-सेगमेंट की सबसे चौड़ी कार है. इसकी कुल लंबाई 4200mm है, जबकि चौड़ाई 1821mm है.

 

Thu, Sep 08, 2022, 06:41 PM

Mahindra XUV400

सिंगल पेडल टेक्नोलॉजी से लैस है यह इलेक्ट्रिक एसयूवी.

Thu, Sep 08, 2022, 06:00 PM

ब्लू कलर के अलावा भी हो सकते हैं कलर ऑप्शन

कंपनी के टीजर से मालूम चलता है कि यह कार ब्लू कलर में तो जरूर आ रही है. इसके अलावा कंपनी और भी कलर ऑप्शन दे सकती है.

Thu, Sep 08, 2022, 05:21 PM

रेंज में इन कारों से होगा मुकाबला

Mahindra XUV400 EV एसयूवी का रेंज के मामले में Nexon EV और Nexon EV Max से कड़ा मुकाबला होगा. इन दोनों कारों की ARAI रेंज क्रमशः 312 किमी और 437 किमी प्रति चार्ज है.

Thu, Sep 08, 2022, 05:05 PM

Mahindra XUV400 EV

उम्मीद है कि Mahindra XUV 400 को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है. 

Thu, Sep 08, 2022, 04:55 PM

eXUV300 कॉन्सेप्ट की तरह दिखता है फ्रंट एंड

फ्रंट एंड eXUV300 कॉन्सेप्ट की तरह दिखता है जिसे कंपनी ने 2020 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था.

Thu, Sep 08, 2022, 04:37 PM

400KM के करीब हो सकता है रेंज

उम्मीद की जा रही है कि यह कार एक बार में फुल चार्ज होने पर करीब 400-450 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है.

Thu, Sep 08, 2022, 04:20 PM

ऐसा होगा फ्रंट लुक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्रंट से कार का लुक बेहद आकर्षक होगा. साथ ही महिंद्रा के नए लोगो के साथ कई X लेटर लगे होंगे.  नई XUV400 महिंद्रा की ही एसयूवी XUV300 से बड़ी होगी.

 

Thu, Sep 08, 2022, 04:15 PM

शाम 7:30 बजे है इंवेट

महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार Mahindra XUV400 EV पर से गुरुवार शाम 7:30 बजे आयोजित होने वाले एक इवेंट में पर्दा उठेगा.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Uttarakhand Char Dham Yatra के लिए कराना है रजिस्‍ट्रेशन तो जान लें ताजा अपडेट, इन दो दिनों में नहीं होगा ये काम

BSE पर अनिल सिंघवी ने बजाई ओपनिंग बेल, डेरिवेटिव्स रीलॉन्च के 1 साल पूरे होने पर CEO से की खास बातचीत

6-12 महीने में जोरदार कमाई कराएंगे Vote For Growth थीम पर 4 दमदार शेयर, एक्‍सपर्ट ने बताया टारगेट