• होम
  • ऑटो
  • Mahindra Scorpio N 2022 Launch LIVE Updates: आ गई महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो, जानें कीमत, बुकिंग, डिलीवरी से जुड़ी हर जानकारी

Mahindra Scorpio N 2022 Launch LIVE Updates: आ गई महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो, जानें कीमत, बुकिंग, डिलीवरी से जुड़ी हर जानकारी

Written By:शुभम् शुक्ला Updated on: June 27, 2022, 06.22 PM IST,

Mahindra Scorpio-N launch LIVE updates: महिंद्रा एंड महिंद्रा की नेक्स्ट जेनरेशन स्कॉर्पियो (Scorpio-N) आज लॉन्च होने जा रही है. नए अवतार वाली Scorpio N का ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार था. कंपनी ने नई SUV को खूब सारे हाइटेक फीचर्स से लैस किया है. स्कॉर्पियो-एन लॉन्च से ठीक पहले इसके सभी डीजल और पेट्रोल वेरिएंट्स और ट्रांसमिशन ऑप्शंस, लुक और फीचर्स की जानकारी मिल गई है. बता दें नई स्कॉर्पियो-एन को भारत में कुल 36 वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा.

हाइलाइट्स

Mon, Jun 27, 2022, 07:18 PM

SUV की कुल लंबाई 4662 mm, चौड़ाई 1917 mm और ऊंचाई 1857 mm है. वहीं इसका वीलबेस 2780mm है. Scorpio-N का डैशबोर्ड बिलकुल नया है और इसे ब्लैक एंड ब्राउन कलर थीम में तैयार किया गया है. इंफोटेनमेंट सिस्टम के चारों ओर मेटल फिनिश है. डैशबोर्ड पर “स्कॉर्पियो एन” बैज भी दिया गया है.

Mon, Jun 27, 2022, 07:17 PM

नई SUV में दिए गए LED DRL के साथ डबल बैरल हेडलैंप, क्रोम स्लैट्स के साथ सिग्नेचर लोगो, नई डिजाइन वाली ग्रिल, लंबा बोनट और फॉग लैंप असेंबली इसे काफी आकर्षक लुक देते हैं.

Mon, Jun 27, 2022, 07:17 PM

SUV के खास फीचर्स में 3D साउंड स्टेजिंग के साथ Sony-sourced 12 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 70+ कनेक्टेड कार फीचर्स, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट शामिल हैं.

 

Mon, Jun 27, 2022, 07:16 PM

नई स्कॉर्पियो को Amazon Alexa का इस्तेमाल करते हुए वॉयस कमांड दी जा सकती है. SUV में इंफोटेनमेंट सिस्टम भी नया है. यह Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है.

Mon, Jun 27, 2022, 07:01 PM

यहां देखिए Mahindra Scorpio N 2022 की कीमत:

Mon, Jun 27, 2022, 06:29 PM

30 जुलाई से शुरू होगी बुकिंग

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन 2022 (Mahindra Scorpio-N) की बुकिंग 30 जुलाई, सुबह 11 बजे से शुरू होगी. Mahindra Scorpio-N 2022 की डिलीवरी पहले आओ-पहले पाओ बेसिस पर होगी. जिसके लिए 5 जुलाई, 2022 से 30 शहरों में टेस्ट ड्राइव शुरू होगी.

Mon, Jun 27, 2022, 03:29 PM

किससे होगी Scorpio N की सीधी टक्कर

New Mahindra Scorpio N की बाजार में एंट्री लेते ही Tata Harrier, Tata Safari, Hyundai Creta और Hyundai Alcazar से सीधी टक्कर होगी. कंपनी की कोशिश है कि नई स्कॉर्पियो मार्केट में मिड-रेंज की एसयूवी का स्पेस कवर करे और लोगों को फीचर्स लग्जरी कारों जैसे मिलें.

Mon, Jun 27, 2022, 03:26 PM

2022 Mahindra Scorpio-N launch: डैशबोर्ड 

Mon, Jun 27, 2022, 03:23 PM

नई Scorpio-N को कंपनी की महाराष्ट्र के पुणे स्थित Chakan फैसिलिटी में तैयार किया गया है. 20 मई को कंपनी ने नई स्कॉर्पियों को लेकर ऐलान किया था. इसका प्रोजेक्ट कोड नेम Z101 दिया गया है.

Mon, Jun 27, 2022, 03:21 PM

#TheBigDaddyOfSUVs दिया निक नेम

कंपनी ने ऑल-न्यू 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को "बिग डैडी ऑफ एसयूवी" निक नेम दिया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पहले ही आधिकारिक तौर पर नई एसयूवी के लुक्स के बारे में काफी जानकारी दे दी है. कंपनी इसके कई वीडियो जारी कर चुकी है.

Mon, Jun 27, 2022, 03:05 PM

कितना हो सकता है प्राइस?

Scorpio N की कीमत 12 लाख रुपए से 20 लाख रुपए के बीच हो सकती है. अलग वेरिएंट और ऑप्शन में प्राइसिंग अलग-अलग रखी जाएगी.

Mon, Jun 27, 2022, 10:56 AM

Mon, Jun 27, 2022, 10:55 AM

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग की दावेदार

Scorpio-N को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल सकती है. SUV के साथ 6 एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डीसेंट असिस्ट, ड्राइवर ड्राउजीनेस अलर्ट, रियर पार्किंग कैमरा, आईसोफिक्स सीट माउंट और ABS के साथ EBD दिए गए हैं.

Mon, Jun 27, 2022, 10:49 AM

फीचर्स की भरमार

Scorpio-N में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, महिंद्रा एड्रीनॉक्स टेक पैक, Sony 3D सराउंड साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग पर कंट्रोल्स, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे. टॉप मॉडल में कैप्टन सीट्स और पिछले हिस्से में बेंच सीट मिलेगी.

Mon, Jun 27, 2022, 10:48 AM

कितने दमदार हैं दोनों इंजन

नई SUV के साथ ट्राइड एंड टेस्टेड 2.2-लीटर टर्बो डीजल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे. दोनों इंजन नई महिंद्रा Thar और XUV700 के साथ भी मिलते हैं. SUV का 2.2-लीटर एमहॉक इंजन 130 PS जनरेट करता है. पेट्रोल इंजन 170 PS ताकत वाला है.

Mon, Jun 27, 2022, 10:40 AM

5 ट्रिम लेवल के 36 वेरिएंट्स

Mahindra Scorpio-N को Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L जैसे ट्रिम लेवल के कुल 36 वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा. इनमें 23 वेरिएंट डीजल मॉडल के और 13 वेरिएंट पेट्रोल मॉडल के होंगे. नई महिंद्रा स्कॉर्पियो 6 और 7 सीटर ऑप्शन में होगी. Mahindra Scorpio Classic को S3+ और S11 जैसे 2 वेरिएंट्स में बेचा जाएगा, जो कि 7 और 9 सीटर ऑप्शन में होंगे.

 

Mon, Jun 27, 2022, 10:38 AM

कैसा है Mahindra Scorpio N का इंजन

2022 Mahindra Scorpio N में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन दिए गए हैं. दोनों इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. नई SUV में 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन मिलेंगे. महिंद्रा ने 4एक्सप्लोर नाम ट्रेडमार्क भी कराया है जो Scorpio N के 4 बाय 4 वेरिएंट का नाम होगा.

Mon, Jun 27, 2022, 10:36 AM

टेस्टिंग के दौरान दिखी New Scorpio-N

नई स्कॉर्पियो एन (New Scorpio N) को टेस्टिंग के दौरान भी कई बार देखा जा चुका है जिसमें नई SUV के एक्सटीरियर और इंटीरियर की लगभग पूरी जानकारी सामने आ चुकी है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

सोने पर आई बड़ी खबर! 2 महीनों के निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड; जानिए क्यों निकली हवा

ये दिग्गज शेयर 2-3 दिन में कराएगा अच्‍छा मुनाफा, ब्रोकरेज ने बनाया टेक्निकल पिक; 1 महीने में 30% उछला 

हफ्तेभर में बन सकता है मोटा पैसा! एक्सपर्ट ने बताए कई दमदार स्टॉक, नोट कर लें टारगेट और स्टॉप लॉस